क्या है Shutdown, hibernate और sleep मोड? कब करें इन ऑप्शन का इस्तेमाल
Shutdown hibernate and sleep mode पीसी को बंद करने के लिए शटडाउन स्लीप और हाइबरनेट मोड के ऑप्शन मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम तीनों मोड शटडाउन स्लीप और हाइबरनेट मोड में अंतर को जानने की कोशिश करेंगे। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पीसी को बंद करने में तीन टर्म्स Shutdown, hibernate और sleep का नाम आपने भी सुना होगा। अधिकतर यूजर पीसी को बंद करने के लिए पावर बटन पर क्लिक करते हैं, तो स्क्रीन पर नजर आए ऑप्शन में से Shutdown पर ही क्लिक करते हैं।
सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करना हो तो पीसी बंद करने के लिए Shutdown मोड सही तो है, लेकिन क्या आप जरूरत के हिसाब से एक सही मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं? आखिर पावर बटन पर क्लिक करने के साथ ही नजर आने वाले hibernate और sleep मोड क्या है? यह कैसे काम करते हैं? आइए इस आर्टिकल में पीसी के इन तीन मोड के बारे में जानते हैं।
Sleep vs Hibernate
शटडाउन मोड का इस्तेमाल पीसी को बंद करने के लिए किया जाता है। काम खत्म होने पर सिस्टम को शटडाउन किया जाता है। हालांकि, सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए स्लीप और हाइबरनेट मोड भी मायने रखता है। आसान भाषा में समझें तो स्लीप मोड भी सिस्टम को बंद करने जैसा ही है, लेकिन शटडाउन मोड से अलग इसमें कई सुविधाएं मिलती है।
स्लीप मोड में यह सहूलियत मिलती है कि यूजर तुरंत पीसी को ऑन कर खोले गए सारे विंडो को झट से पा सकता है। यानी अगर सिस्टम स्लीप मोड पर है तो सिस्टम ऑन करते ही आप पुरानी स्थिति में पहुंच जाते हैं, जहां सिस्टम को बंद किया गया था। इस मोड में बैटरी की खपत कम होती है।
इसी तरह शटडाउन से अलग लैपटॉप में हाइबरनेट मोड का भी ऑप्शन मिलता है। यह सुविधा भी पीसी को बंद करने में काम आती है और कुछ हद तक स्लीप मोड जैसी ही होती है।
हालांकि, पीसी के लिए यह मोड बहुत कम सिस्टम में मौजूद होता है। इस मोड पर क्लिक कर भी आप पुरानी स्थिति में पहुंच जाते हैं, जहां आपने पीसी को बंद किया था। यहां बताना जरूरी है कि हाइबरनेट मोड में बैटरी की बचत स्लीप मोड से बेहतर होती है।
कब किस मोड का होना चाहिए इस्तेमाल
बहुत से लोग सहूलियत के लिए शटडाउन मोड का ही इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, पीसी बंद करने के लिए दूसरे मोड भी आपके काम को आसान बनाते हैं। बशर्ते आप सही स्थिति में सही मोड का इस्तेमाल करें।
शटडाउन मोड- शटडाउन मोड का इस्तेमाल तब करना सही माना जाता है, जब यूजर को पीसी की जरूरत लंबे समय तक नहीं रहती। यानी काम खत्म करने के बाद पीसी को 1 दिन या इससे अधिक दिन के लिए बंद रखने की स्थिति में यह मोड सही है। इस मोड से बैटरी की खपत पूरी तरह रुक जाती है।
स्लीप मोड- स्लीप मोड का इस्तेमाल छोटे ब्रेक लेने की स्थिति में कर सकते हैं। लंबे समय तक काम कर रहे हैं और बीच में एक ब्रेक के लिए उठ रहे हैं तो कुछ देर पीसी को स्लीप मोड पर डाल सकते हैं। इस मोड से ओपन विंडोज बंद नहीं होती है।
हाइबरनेट मोड- इस मोड का इस्तेमाल भी ब्रेक की स्थिति में भी कारगर माना जाता है। हालांकि, अगर आप एक लंबे ब्रेक जैसे कि कुछ घंटों के लिए पीसी बंद कर रहे हैं तो इस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, हाइबरनेट मोड पीसी का तुरंत इस्तेमाल करने में भी उपयोगी है। घंटों काम कर रहे हैं और लैपटॉप यूज कर रहे हैं तो इस मोड को इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।