Samsung One UI 8.5 पब्लिक बीटा अपडेट जारी, जानिए डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
सैमसंग ने One UI 8.5 का पब्लिक बीटा प्रोग्राम शुरू कर दिया है, जो अभी Galaxy S25 सीरीज के यूजर्स के लिए है। इसमें नया विज़ुअल रिफ्रेश, कस्टमाइजेशन ऑप् ...और पढ़ें

Samsung One UI 8.5 पब्लिक बीटा अपडेट जारी, जानिए डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने आखिरकार One UI 8.5 का पब्लिक बीटा प्रोग्राम रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कई इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये अपडेट अभी के लिए सिर्फ Galaxy S25 सीरीज के यूजर्स को ही दिया जा रहा है जिसमें सबसे पहले नए फीचर्स और अपग्रेड्स का एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
टेस्टिंग के बाद कंपनी आने वाले समय में इसका स्टेबल वर्जन भी सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है। फिलहाल के लिए One UI 8.5 पब्लिक बीटा साउथ कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, भारत और पोलैंड के कुछ यूजर्स के लिए Galaxy S25 सीरीज पर उपलब्ध कराया गया है। चलिए पहले जानते हैं कि आखिर One UI 8.5 में क्या नया मिल रहा है...
One UI 8.5 में क्या नया?
दरअसल सैमसंग ने अपने इस नए One UI 8.5 अपडेट में कई बड़े बदलाव किए हैं। जहां नया विज़ुअल रिफ्रेश, ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन, AI-पावर्ड फीचर्स और बेहतर क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इस अपडेट के साथ Galaxy AI फीचर्स को भी और बेहतर किया गया है। खासतौर पर इमेज जनरेशन टूल्स तो अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है।
इसके अलावा Samsung डिवाइसेज के बीच स्टोरेज शेयरिंग और Smart View का फास्ट एक्सेस जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बना रहे हैं। इस अपडेट में न सिर्फ नए फीचर्स बल्कि Samsung ने इस अपडेट में रीडिजाइन किए गए पावर मैनेजमेंट टूल्स को भी रोल आउट किया है, जिससे बैटरी परफॉर्मेंस और ओवरऑल स्पीड में सुधार देखने को मिल रहा है।
One UI 8.5 पब्लिक बीटा कैसे डाउनलोड करें?
One UI 8.5 पब्लिक बीटा डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले तो Samsung Members ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- सबसे पहले Samsung Members ऐप इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें।
- इसके बाद होमपेज पर One UI Beta Program का बैनर या कार्ड ढूंढें।
- इधर से अब उस पर टैप करके बीटा प्रोग्राम में खुद को एनरोल करें।
- एनरोलमेंट के बाद Settings > Software Update > Download and Install में जाएं।
- यहां से अब बीटा अपडेट डाउनलोड किया जा सकता है।
ध्यान दें कि अभी कंपनी इस अपडेट को धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है इसलिए हो सकता है कि आपको ये अपडेट तुरंत न मिले। हमने भी अपने Galaxy S25 अल्ट्रा पर जब इस अपडेट को चेक किया तो अभी तक ये अपडेट हमें नहीं मिला है जबकि कुछ यूजर्स ने बताया है कि उन्हें ये अपडेट मिल गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।