Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Sale: लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है Samsung का ये शानदार फोन, जानें डील

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 04:11 PM (IST)

    Flipkart ने Plus और Black मेंबर्स के लिए अपनी Big Bang Diwali Sale 2025 शुरू कर दी है। इस बहुप्रतीक्षित सेल में स्मार्टफोन सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इनमें एक अच्छी डील Samsung Galaxy S24 FE पर भी है। इसे इस सेल में बेहद कम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं डील। 

    Hero Image

    Samsung Galaxy S24 FE पर बड़ी छूट दी जा रही है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart ने Plus और Black मेंबर्स के लिए अपनी Big Bang Diwali Sale 2025 शुरू कर दी है। इस मोस्टअवेटेड इवेंट में स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। खास डील्स में से एक है Samsung Galaxy S24 FE, जो इस सेल में एक बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 FE, जो एक Fan Edition मॉडल है, प्रीमियम फीचर्स को एक काफी किफायती कीमत पर ऑफर करता है। Flipkart की Big Bang Diwali Sale के दौरान ये स्मार्टफोन 32,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है, जिससे ये उन लोगों के लिए एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बन जाता है जो बिना ज्यादा खर्च किए अपग्रेड करना चाहते हैं। इस कीमत पर Samsung Galaxy S24 FE एक बेहतरीन डील है। आइए जानते हैं पूरी डील।

    Samsung Galaxy S24 FE पर फ्लिपकार्ट डील

    Samsung Galaxy S24 FE को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Big Bang Diwali Sale के दौरान Flipkart इस फोन पर 29,000 रुपये तक की छूट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 30,999 रुपये रह गई है। ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 23,700 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।

    Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अंदर Samsung का इन-हाउस Exynos 2400e चिपसेट है, जिसे 8GB RAM के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा, फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए Galaxy S24 FE के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में 10MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: ये है 'देश का पहला हाइब्रिड फोन', कीमत 3,999 रुपये; 3.2-इंच का है टचस्क्रीन डिस्प्ले