Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही सस्ता मिल रहा पुराना मॉडल, खरीदें बस इतने में
Samsung ने इंडिया में अपना नया Galaxy S25 FE लॉन्च किया है और इसी के तुरंत बाद Amazon पर Galaxy S24 FE 5G की कीमत में बड़ी छूट देखने को मिल रही है। लॉन्च के वक्त फोन की कीमत 59999 रुपये थी लेकिन अब ऑफर्स के बाद ये काफी बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। फोन AMOLED डिस्प्ले ट्रिपल कैमरा और पावरफुल चिपसेट के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने इंडिया में अपना नेक्स्ट-जेनरेशन Fan Edition, Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है। इसके तुरंत बाद Amazon पर Samsung Galaxy S24 FE 5G की कीमत में भारी गिरावट आई है, जिससे ये डील काफी आकर्षक बन गई है। अगर आप 35,000 रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो ये एक बढ़िया मौका हो सकता है।
Samsung Galaxy S24 FE को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और फिलहाल ऑफर्स के बाद ये करीब 35,000 रुपये में उपलब्ध है। इस प्राइस पर आपको AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और इन-हाउस पावरफुल चिपसेट जैसी खूबियां मिलेंगी।
Samsung Galaxy S24 FE 5G की Amazon कीमत
Samsung Galaxy S24 FE 5G अभी Amazon पर 34,979 रुपये में मिल रहा है, जो कि लॉन्च प्राइस से 25,020 रुपये सस्ता है। सैमसंग की वेबसाइट पर फोन अभी भी 59,999 रुपये में ही लिस्टेड है। अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको और भी बचत करने मिल जाएगी। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन पर 33,050 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है। हालांकि ये वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करेगी।
कस्टमर्स EMI ऑप्शन और प्रोटेक्शन प्लान्स जैसे स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन या एक्सटेंडेड वारंटी भी चुन सकते हैं, जिसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
Samsung Galaxy S24 FE 5G के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्ट्रीमिंग और रोजमर्रा का इस्तेमाल काफी स्मूद हो जाता है। इसमें Exynos 2400e चिपसेट और 8GB RAM है, जो इसे परफॉर्मेंस के लिहाज से एक अच्छा ऑप्शन बनाता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस है, जो पोर्ट्रेट्स और मल्टीपल एंगल शॉट्स के लिए बढ़िया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शॉपिंग के लिए हो जाएं रेडी! इस दिन से शुरू होगी Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।