क्रिसमस से पहले सैमसंग का धमाका, सस्ते मिल रहे हैं कंपनी के वियरेबल्स, वॉच-ईयरबड्स सब पर है डिस्काउंट
टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग ने लेटेस्ट गैलेक्सी वियरेबल्स लाइनअप डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की है। सेल के तहत Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 जैसे वियरेबल्स को ग्राहक सस्ते में खरीद पाएंगे। सेल में ईयरबड्स पर भी बड़ी छूट दी जा रही है। सेल के दौरान Galaxy Ring खरीदने वाले ग्राहक मुफ़्त में ट्रैवल एडॉप्टर पा सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने क्रिसमस से पहले अपने लेटेस्ट गैलेक्सी वियरेबल्स लाइनअप के लिए कीमतों में कटौती और डिस्काउंट की घोषणा की है। फेस्टिवल सेल के तहत Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 को रियायती कीमतों पर पेश किया जा रहा है। स्मार्टवॉच के अलावा, Galaxy Buds 3 series की कीमतों में भी कटौती की जा रही है। ऑफर पीरियड के दौरान Galaxy Ring खरीदने वाले ग्राहक मुफ़्त में ट्रैवल एडॉप्टर पा सकते हैं। साथ ही सेल पीरियड में कई प्रोडक्ट्स को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy Watch और Buds पर जानें डिस्काउंट
क्रिसमस और नए साल से पहले, सैमसंग ने भारत में अपने वियरेबल लाइनअप पर डिस्काउंट की घोषणा की है। ये सेल आज से शुरू हुई है और इस सेल के तहत, Galaxy Watch Ultra 12,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसमें 12,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या 10,000 रुपये का अपग्रेड बोनस शामिल है। इसे देश में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
इसी तरह, Galaxy Watch 7 को 8,000 रुपये तक के कैशबैक या अपग्रेड बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत ब्लूटूथ वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और सेलुलर वर्जन के लिए 33,999 रुपये थी।
सेल में Galaxy Buds 3 Pro ईयरबड्स पर 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलने की पुष्टि हुई है। इससे डिवाइस की कीमत घटकर 14,999 रुपये हो जाएगी। वहीं, Galaxy Buds 3 खरीदने वालों को 4,000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिल सकता है। इन ईयरबड्स की ओरिजनल प्राइस 14,999 रुपये थी।

ये भी हैं ऑफर्स
लेटेस्ट Galaxy S और Z सीरीज स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक Samsung के लेटेस्ट वियरेबल्स पर 18,000 रुपये तक के मल्टी-बाय ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच Samsung.com पर 'Samsung Live' इवेंट के दौरान Galaxy Ring खरीदने वाले शॉपर्स को गिफ्ट के तौर पर Samsung 45W ट्रैवल एडॉप्टर मिलेगा।
किफायती Galaxy Buds FE, को भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे जारी सेल में 4,000 रुपये के कैशबैक या अपग्रेड बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7, Galaxy Buds 3 Pro और Galaxy Buds 3 खरीदने वाले ग्राहक 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।