Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरे वाला ये फोन मिल रहा है 19 हजार से कम में, AMOLED डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी मिलता है

    अगर आप 20 हजार रुपये से कम में कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Redmi Note 13 Pro 5G पर मिल रही डील के बारे में जान लेना चाहिए। ये फोन 200MP कैमरा AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन को अभी 19 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 07 Dec 2024 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    Redmi Note 13 Pro 5G पर मिल रही है बड़ी छूट।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप 20 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको अमेजन पर मिल रही एक जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील Redmi Note सीरीज के फोन पर दी जा रही है। ये फोन 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। साथ ही इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हम यहां आपको Redmi Note 13 Pro पर मिल रही एक डील के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फोन को अभी अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील के तहत 28,999 रुपये की जगह 22,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां ग्राहकों को 21 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। हालांकि, ग्राहकों को किसी भी बैंक के कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर फ्लैट 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इससे फोन की प्रभावी कीमत 18,998 रुपये हो जाएगी।

    ग्राहकों को फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक फोन पर 21,848 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है। ग्राहकों के पास ये फोन व्हाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi Note 13 Pro 5G को 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था। ये फोन 6.67 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन मिलता है। Redmi Note 13 Pro 5G Android 12 पर चलता है और इसमें 5100mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। ये फोन 67W टर्बो चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है।

    फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 13 Pro 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

    Redmi Note 13 Pro 5G में 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। Redmi Note 13 Pro 5G एक डुअल-सिम (GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम मोबाइल को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs BSNL: ये हैं 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सस्ते प्लान, मिलता है डेली डेटा भी