Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio vs Airtel vs BSNL: ये हैं 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सस्ते प्लान, मिलता है डेली डेटा भी

    अगर आप BSNL Jio या Airtel के ग्राहक हैं। तो हम आपको यहां इन कंपनियों के उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें ग्राहकों को रोज डेटा दिया जाता है। साथ ही ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। खास बात ये है कि इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही SMS बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 07 Dec 2024 06:26 PM (IST)
    Hero Image
    BSNL, Jio और Airtel के 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio, Airtel और BSNL तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लोगों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से एक से बढ़कर एक प्लान ऑफर करती हैं। ये सभी प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट्स के साथ आते हैं। फिलहाल हम यहां आपको यहां तीनों ही कंपनियों के 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें डेली डेटा दिया जाता है। साथ ही बाकि बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel का 299 रुपये वाला प्लान

    Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा दिया जाता है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को रोज 100SMS भी दिया जाता है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी दिए जाते हैं। इस प्लान में रोजाना के 100 SMS की लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज किया जाता है। इसी तरह डेली डेटा कंजप्शन की लिमिट के बाद ग्राहकों को 64Kbps की स्पीड से डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहकों को Wynk पर फ्री हेलो ट्यून्स भी दिए जाते हैं। ग्राहक हर महीने एक फ्री ट्यून सेट कर सकते हैं।

    Jio का 299 रुपये वाला प्लान

    एयरटेल की ही तरह जियो भी ग्राहकों को 299 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। साथ ही ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 42GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। साथ ही इसमें ग्राहकों को रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। ग्राहकों को इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं। यहां इस प्लान में डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है।

    BSNL का 187 रुपये वाला प्लान

    बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 187 रुपये में ही 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान देता है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है। इस डेली लिमिट के बाद डेटा की लिमिट 40Kbps हो जाती है। ग्राहकों को इस प्लान में रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। साथ हीकिसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। इसमें ग्राहकों को 28 दिन के लिए फ्री ट्यून्स भी दिए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: तेजतर्रार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी, 9 दिसंबर को लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज; कीमत भी होगी कम