Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके फोन में तो नहीं दिख रहा ये रेड डॉट? गलती से भी न करें इग्नोर

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:00 PM (IST)

    आजकल स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ गया है पर इससे खतरे भी बढ़ गए हैं। अगर आपके फोन की स्क्रीन पर एक लाल रंग का डॉट दिखता है तो यह संकेत हो सकता है कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू है। अगर आपने इसे शुरू नहीं किया तो यह मालवेयर हो सकता है। इससे बचने के लिए फोन की सेटिंग्स में अनजान ऐप्स देखें और उन्हें अनइंस्टॉल करें।

    Hero Image
    कहीं आपके फोन में तो नहीं दिख रहा ये रेड डॉट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस डिवाइस ने कई काम आसान किए हैं लेकिन इस डिवाइस ने कई खतरों को भी जन्म दिया है। इस डिवाइस के जरिए यूजर्स को ट्रैक तक किया जा सकता है। जबकि कुछ फीचर्स तो ऐसे भी हैं जिससे आप किसी दूसरे का फोन अपने फोन पर एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन के टॉप पर अचानक एक छोटा-सा रेड डॉट दिखाई दे रहा है, तो इसे हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। ये रेड डॉट इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले समझिए क्या है ये रेड डॉट?

    कुछ स्मार्टफोन्स खासतौर पर iPhone और Android के लेटेस्ट वर्जन स्क्रीन रिकॉर्डिंग के वक्त टॉप बार पर एक रेड डॉट आइकन शो होता है। जिसका मतलब है कि आपकी स्क्रीन पर हो रही हर एक्टिविटी रिकॉर्ड हो रही है। ऐसे में अगर आपने खुद से स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले इस ऑप्शन को ऑन नहीं किया है, तो यह किसी मालवेयर या स्पाइवेयर की वजह से हो सकता है। इससे आपकी पर्सनल डिटेल्स पासवर्ड, बैंक डिटेल्स जैसा सेंसिटिव डेटा लीक हो सकता है।

    ऐसे में कैसे रखें खुद को सेफ?

    अगर आपके डिवाइस पर यह रेड डॉट दिख रहा है तो फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि कोई स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप तो नहीं चल रहा। ऐप्स में अगर आपको कोई अनजान ऐप दिखाई देता है तो तुरंत इसे अनइंस्टॉल करें। अगर आपको लग रहा है कि आपके डिवाइस में कोई मालवेयर है तो इसे किसी अच्छे एंटीवायरस ऐप से स्कैन करें। अंत में आप चाहें तो डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट तक कर सकते हैं। हालांकि फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने डेटा का बैकअप जरूर लें।

    इस सेटिंग को रखें ऑन

    अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा अपने डिवाइस में गूगल प्ले प्रोटेक्शन को ऑन रखें। यह गूगल का खास सिक्योरिटी सिस्टम है जो आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बता सकता है जो सिक्योर नहीं है या थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए आपके डिवाइस में आ गए हैं। यहां आप फोन के सभी ऐप्स को स्कैन कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। सेटिंग में आपको ये सुविधा मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें: इंटरनेट सब चलाते हैं, लेकिन डेटा बचाने की ये 5 ट्रिक्स जानते हैं सिर्फ स्मार्ट यूजर्स!

    comedy show banner