Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट सब चलाते हैं, लेकिन डेटा बचाने की ये 5 ट्रिक्स जानते हैं सिर्फ स्मार्ट यूजर्स!

    अगर आपका मोबाइल डेटा हर रोज दिन खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाता है और आप इस बात से काफी परेशान रहते हैं तो परेशान न हों आज हम आपको पांच ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपना काफी सारा डेटा बचा सकते हैं और बिना किसी परेशानी के इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो स्मार्ट ट्रिक्स

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Sun, 18 May 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    इंटरनेट सब चलाते हैं, लेकिन डेटा बचाने की ये 5 ट्रिक्स जानते हैं सिर्फ स्मार्ट यूजर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि आज इस डिवाइस से स्ट्रीमिंग, गेमिंग, सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीटिंग से लेकर ब्राउजिंग तक कई काम किए जाते हैं। ऐसे में कई यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनका डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। क्या आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं? तो अब बिलकुल भी टेंशन न लें, आज हम आपके साथ ऐसे टिप्स शेयर करेंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने डेटा खपत को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं और बिना टेंशन के पूरे दिन इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो अपडेट

    सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट ऑप्शन को बंद कर दें। यह सबसे ज़्यादा डेटा की खपत करता है। आप इसे वाई-फाई ओनली सेटिंग पर सेट कर सकते हैं ताकि ऐप तभी अपडेट हों जब आप वाई-फाई पर हों। इससे आपका डेटा बचेगा।

    बैकग्राउंड डेटा लिमिट

    आजकल हर स्मार्टफोन में बैकग्राउंड डेटा को कंट्रोल करने के लिए कास सेटिंग मिल जाती है। इस सेटिंग का इस्तेमाल करके आप डेटा के इस्तेमाल को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। आपको एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस पर बैकग्राउंड डेटा को लिमिट या ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है।

    वीडियो क्वालिटी 

    अगर आप दिनभर सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो देखते हैं, तो आपको बता दें कि ये ऐप्स बाय डिफॉल्ट हाई क्वालिटी पर वीडियो दिखाते हैं, जिसकी वजह से आपका बहुत सारा डेटा लग जाता है। ऐसे में आप इन ऐप्स में मौजूद डेटा सेविंग मोड का इस्तेमाल करके डेटा खपत को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर आप 1080p या 720p की जगह 480p पर वीडियो देखकर डेटा बचा सकते हैं।

    डेटा सेवर मोड

    एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तो आपको डेटा सेवर मोड मिलता ही है, इसके साथ ही क्रोम जैसे ब्राउजर में भी आपको डेटा सेवर मोड मिलता है, जिसकी मदद से आप वेबसाइट विजिट करते हुए भी काफी डेटा बचा सकते हैं।

    Wi-Fi का इस्तेमाल

    आजकल बहुत से पब्लिक प्लेस और कैफे में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत सारा डेटा बचा सकते हैं। अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां वाई-फाई उपलब्ध है, तो मोबाइल डेटा की जगह Wifi का इस्तेमाल करें। खास तौर पर अगर आप कोई बड़ी फाइल डाउनलोड कर रहे हैं या वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं, तो ऐसे में वाई-फाई का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट है।

    यह भी पढ़ें: Google Pay चलाना सीखा सबने, पर ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स जानते हैं सिर्फ एक्सपर्ट!