Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pay चलाना सीखा सबने, पर ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स जानते हैं सिर्फ एक्सपर्ट!

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:35 AM (IST)

    आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं? तो आज हम आपको इस ऐप के 5 ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपके पेमेंट करने के तरीके को बदल देंगे। इसमें हमने बिल स्प्लिट करने से लेकर कई खास फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है। वहीं लास्ट वाले फीचर का इस्तेमाल करके तो आप कभी नहीं भूलेंगे कि आखिर आपने ये पेमेंट क्यों की थी।

    Hero Image
    गूगल पे के 5 बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भारत में सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां तो आज हम आपको इस ऐप के कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे इस ऐप के इस्तेमाल का तरीका ही बदल जाएगा। जी हां, इन ट्रिक्स को अपना कर आप न सिर्फ अपने किसी पार्टी बिल को सभी के साथ स्प्लिट कर सकते हैं बल्कि अपने फेवरेट सब्सक्रिप्शन की पेमेंट डिले होने से बचा सकते हैं। चलिए ऐसी ही कुछ 5 जबरदस्त ट्रिक्स पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल करें स्प्लिट

    Google Pay में दोस्तों और परिवार के साथ बिल को स्प्लिट करने के लिए एक खास फीचर दिया गया है। आप एक ग्रुप बना सकते हैं, लोगों को जोड़ सकते हैं और ऐप इस बात का ध्यान रखता है कि किसने पेमेंट किया है और किसने नहीं किया है। इस जबरदस्त फीचर के साथ आपके द्वारा खर्च किए गए पैसों को ट्रैक करना आसान हो जाता है।

    रिवॉर्ड के लिए करें कार्ड स्क्रैच

    Google Pay हर पेमेंट पर रिवॉर्ड तो नहीं देता है, लेकिन कुछ ट्रांजैक्शन पर जबरदस्त स्क्रैच कार्ड अनलॉक हो जाते हैं। फोन रिचार्ज या बिजली बिल जैसे यूटिलिटी पेमेंट करने पर सबसे ज्यादा रिवॉर्ड कार्ड मिलते हैं। इन स्क्रैच कार्ड के साथ आप पार्टनर ब्रैंड से कैशबैक या प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ले सकते हैं। Gpay ऐप ओपन करके थोड़ा स्क्रॉल करें। इधर आपको ये रिवॉर्ड ऑप्शन दिख जाएगा।

    फेवरेट सब्सक्रिप्शन पर लगाएं ऑटोपे

    क्या आप अक्सर अपने फेवरेट सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना भूल जाते हैं? ऐसे में Google Pay के जरिए आप आसानी से पेमेंट और सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इस ऐप में आपको JioCinema, Netflix, Spotify, यूट्यूब प्रीमियम समेत कई ऐप्स के लिए ऑटोपे सेट करने का ऑप्शन मिलता है। ऐप में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके यहां से आप इस ऑटोपे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    बैंक बैलेंस चेक

    Google Pay से आप बहुत ही आसानी से अपने बैंकिंग ऐप या वेबसाइट में लॉग किए बिना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह एक छोटा सा फीचर जरूर है, लेकिन टीवी काफी यूजफुल हो जाता है जब आप पेमेंट करने से पहले सिर्फ बैलेंस देखना चाहते हैं। पेमेंट करने से जस्ट पहले आपको बैंक बैलेंस चेक करने का ऑप्शन ऊपर ही देख जाएगा। अपना UPI पिन एंटर करके बैलेंस देख सकते हैं।

    पेमेंट में ऐड करें नोट

    आप अपने पेमेंट्स के लिए कस्टम नोट या लेबल ऐड कर सकते हैं ताकि यह पता चल सके कि आपने लेन-देन किस वजह से किया था। इससे आपको अपने सभी पेमेंट और उनके कारणों को याद रखने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। खासकर आप रेंट भेजते टाइम इसका इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ये हैं 500 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, आपके लिए कौन सा है बेहतर?