Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio vs Airtel: ये हैं 500 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, आपके लिए कौन सा है बेहतर?

    Updated: Sat, 10 May 2025 06:53 PM (IST)

    जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं। ये प्लान्स ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से ऑफर किए जाते हैं। बहरहाल हम यहां आपको दोनों कंपनियों के 500 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट प्लान्स की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। ताकी आप अपने लिए एक बेस्ट प्लान का चुनाव कर सकें। आइए देखते हैं लिस्ट।

    Hero Image
    Jio और Airtel के 500 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत के टॉप टेलीकॉम प्रोवाइडर्स रिलायंस जियो और एयरटेल 500 रुपये से कम में कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं। दोनों के प्लान्स सुनने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन डेटा लिमिट, वैलिडिटी और एडिशनल बेनिफिट्स में अंतर होता है। स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए ज्यादा डेटा चाहिए या कॉलिंग के लिए लंबी वैलिडिटी, सही प्लान चुनना जरूरी होता है। ऐसे में हम यहां आपको 500 रुपये से कम के जियो और एयरटेल के बेस्ट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रुपये से कम के जियो के रिचार्ज प्लान्स

    जियो हाई-स्पीड डेटा और बंडल्ड OTT सब्सक्रिप्शन्स के साथ कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। यहां दो बेस्ट ऑप्शन्स हैं:

    जियो का 445 रुपये वाला प्लान

    ये प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो बिंज-वॉचिंग पसंद करते हैं और डेली डेटा चाहते हैं।

    • वैलिडिटी: 28 दिन
    • डेटा: 2GB प्रतिदिन (टोटल 56GB)
    • SMS: रोज 100
    • सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स
    • एडिशनल बेनिफिट्स: 12 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस, जिसमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium और JioTV शामिल हैं।

    जियो का 399 रुपये वाला प्लान

    ये कॉलिंग और डेटा यूज के बीच बैलेंस चाहने वालों के लिए शानदार ऑप्शन है।

    • वैलिडिटी: 28 दिन
    • डेटा: 2.5GB प्रतिदिन
    • SMS: रोज 100
    • सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
    • एडिशनल बेनिफिट्स: JioCinema, JioTV और JioCloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस।

    एयरटेल के 500 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान्स

    एयरटेल कॉम्पिटिटिव प्रीपेड प्लान्स देता है, कुछ लंबी वैलिडिटी पर फोकस करते हैं तो कुछ हाई-डेटा यूजर्स के लिए हैं।

    एयरटेल का 489 रुपये वाला प्लान

    ये उन लोगों के लिए आइडियल है जो कम डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।

    • वैलिडिटी: 77 दिन
    • डेटा: टोटल 6GB
    • SMS: 600
    • सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
    • एडिशनल बेनिफिट्स: फ्री हेलोट्यून्स और तीन महीने के लिए फ्री Apollo 24।7 Circle का एक्सेस।

    एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान

    हाई-स्पीड डेटा, खासकर 5G कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है।

    • वैलिडिटी: 28 दिन
    • डेटा: 3GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड 5G यूज के साथ
    • SMS: रोज 100
    • सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
    • एडिशनल बेनिफिट्स: Airtel Stream Play Premium के जरिए 22 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन।

    कौन सा प्लान चुनें?

    अगर आपको मॉडरेट यूज के साथ लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो एयरटेल 489 रुपये बेस्ट है। हेवी डेटा यूजर्स के लिए एयरटेल 449 रुपये फास्ट स्पीड और OTT एक्सेस देता है। लेकिन अगर आप ज्यादा एंटरटेनमेंट ऑप्शन्स चाहते हैं, तो जियो 448 रुपये कई OTT ऐप्स के साथ 2GB डेली डेटा देता है। अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनें और बजट-फ्रेंडली प्राइस में सीमलेस कनेक्टिविटी का मजा लें।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Drone Attack: ड्रोन हमलों के बीच बंद रखें फोन की लोकेशन सर्विस, कितना सही है यह दावा?