Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Lite: प्री-रजिस्ट्रेशन, सिस्टम रिक्वॉयरमेंट और रीवार्ड्स से जुड़ी हर बात

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2019 08:54 AM (IST)

    PUBG Lite का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है जो 3 जुलाई रात के 1159 बजे तक चलेगा। इस वर्जन को खास तौर पर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

    PUBG Lite: प्री-रजिस्ट्रेशन, सिस्टम रिक्वॉयरमेंट और रीवार्ड्स से जुड़ी हर बात

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG यानी की Player’s Unknown BattleGround के मोबाइल वर्जन को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। पिछले साल लॉन्च के बाद से ही मोबाइल यूजर्स ने इस गेम को हाथों हाथ ले लिया। इस गेम के अब तक 7 सीजन आ चुके हैं। इस गेम के लाइट वर्जन PUBG Lite का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है जो 3 जुलाई रात के 11:59 बजे तक चलेगा। इस वर्जन को खास तौर पर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Mobile को खेलने के लिए यूजर्स को हाई एंड स्मार्टफोन (बेहतर प्रोसेसर और ग्राफिक्स) की जरूरत होती है। साथ ही, इसके लिए कम से कम 4GB रैम वाला स्मार्टफोन बेहतर माना जाता है। आज हम आपको PUBG Lite के रजिस्ट्रेशन से लेकर, इस गेम के लिए सिस्टम रिक्वॉयरमेंट और प्री-रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाले इन-गेम रीवार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।  PUBG Mobile के लिए गेम कंट्रोलर अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    PUBG Lite रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

    इस गेम के लिए रजिस्ट्रेशन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव, अफगानिस्तान में शुरू की गई है।

    • सबसे पहले PUBG Lite के प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक https://lite.pubg.com/" rel="nofollow पर जाना होगा।
    • इसे बाद यूजर्स को पार्टिसिपेट इवेंट पर टैप करना होगा।
    • जैसे ही आप पार्टिसिपेट इवेंट पर टैप करेंगे, एक नया पॉप-अप विंडो ओपन होगा जो आपको रजिस्टर करने के तरीके के बारे में पूछेगा। इसके बाद आप लिंक योर फेसबुक अकाउंट विकल्प पर टैप करें।
    • टैप करते ही आप PUBG Lite के लिए रजिस्टर कराने में सफल हो जाएंगे।
    • रजिस्टर करने के बाद आपको एक इवेंट कोड आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मिलेगा। यह कोड आपके पास 11 जुलाई को मिलेगा। इस कोड के जरिए आप स्कीन और रीवार्ड के लिए रीडीम कर सकेंगे।

    सिस्टम रिक्वॉयरमेंट

    जैसा की आप जानते हैं कि PUBG Lite को केवल PC यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में आपके पास कम से कम Core i3, 2.4GHz प्रोसेसर वाला कम्प्यूटर या लैपटॉप चाहिए। इसके अलावा इसे खेलने के लिए कम से कम 4GB रैम चाहिए। गेम डाउनलोड करने के लिए कम से कम 4GB स्टोरेज चाहिए। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel HD Graphics 4000 या इससे ऊपर के ग्राफिक्स फीचर वाले सिस्टम की जरूरत है। यह गेम यूजर्स को फ्री में खेलने के लिए उपलब्ध होगा। आपको बस PUBG का अकाउंट बनाना है (अगर पहले से अकाउंट नहीं है तो), लॉग-इन करना है और गेम खेलना है। आपके पास Windows 7,8,10 (64 बिट) ऑपरेटिंग सिस्टम वाला कम्प्यूटर होना चाहिए। PS4 के लिए PUBG को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    रीवार्ड्स

    PUBG Lite के लिए प्री-रजिस्टर कराने वाले यूजर्स को Tiger फिनिश M416 स्कीन मिलता है। इसके साथ ही एक चीता फिनिश पैराशूट भी मिलता है। अगर, रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूजर्स की संख्या 1 लाख से ज्यादा होती है तो PUBG प्लेयर्स को ब्लैक स्कार्फ, पंक ग्लासेज और ब्लडी कॉम्बैट पैन्ट गिफ्ट के तौर पर देगा। जैसे ही रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2 लाख से ऊपर पहुंचता है, प्लेयर्स को गोल्ड PUBG स्कार्फ, स्ट्रिप्ड लॉन्ग स्लीव शर्ट और रेड स्पोर्ट टॉप गिफ्ट किया जाता है। ये सभी इन-गेम रीवार्ड के लिए यूजर्स को कोड ई-मेल दिया जाएगा।