कम दाम में AI फीचर्स का मजा! POCO X7 5G पर मिल रही कमाल की डील; ऐसे होगा फायदा
POCO X7 5G Deal पोको के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ अपना बनाया जा सकता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी पावर के लिए लगाई है। परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर भी लगा हुआ है। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स की पूरी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो POCO X7 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ्लिपकार्ट से फोन को बैंक और कई दूसरे ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें गेमर्स को ध्यान में रखते हुए पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं।
ऑफर्स के बाद फोन की प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। इस फोन को कुछ महीने पहले ही कंपनी भारत में लेकर आई थी। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं और ऑफर्स कैसे मिल रहे हैं। सब यहां बताने वाले हैं।
POCO X7 5G: डील और ऑफर्स
फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये है। इस पर 2,445 रुपये के हिसाब से EMI ऑप्शन मिल रहा है। इस पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, लेकिन इसका फायदा लेने के लिए जरूरी है कि आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक हो। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5% का कैशबैक भी मिलेगा।
1000 रुपये की छूट किसी भी बैंक के कार्ड से ट्राजैक्शन करने पर मिल रही है। स्पेशल कूपन के जरिये 6000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ भी लिया जा सकता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और येलो हैं।
POCO X7 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- स्मार्टफोन में 6.67 इंच की .5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। डिस्प्ले 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर- पोको के फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra लगाया गया है, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा सेटअप- फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का सेंसर लगा हुआ है।
बैटरी और चार्जिंग- इसमें 45W टर्बो चार्ज तकनीक के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फोन केवल 47 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाता है।
ओएस- इसे एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया गया था। फोन को 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिले हुए हैं।
AI फीचर्स- फोन कम कीमत में AI फीचर्स का भी मजा देता है। इसमें एआई नाइट मोड, एआई मैजिक इरेजर प्रो, एआई स्काई रिप्लेसमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
दूसरे फीचर्स- पानी-धूल से सेफ रखने के लिए डिवाइस को IP66/68/69 रेटिंग मिली हुई है। इसमें Wi-Fi 6, USB Type-C port और डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- HP ने भारत में लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप, गेमर्स के लिए है खास; इतनी है कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।