HP ने भारत में लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप, गेमर्स के लिए है खास; इतनी है कीमत
HP Victus 15 (2025) को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है। लैपटॉप को लेटेस्ट AMD Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर के साथ उतारा गया है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप को फिलहाल अमेजन से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी बाकी खूबियां।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HP Victus 15 (2025) को कंपनी के लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप के तौर पर भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। लैपटॉप लेटेस्ट AMD Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर से लैस है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल-HD डिस्प्ले है। नई Ryzen 8000 सीरीज प्रोसेसर के AI एन्हांसमेंट्स के बारे में दावा किया जाता है कि ये लेटेंसी को कम करते हुए गेम रेंडरिंग और फ्रेम रेट्स को बेहतर बनाता है। HP Victus 15 में Nvidia GeForce RTX 4060 GPU है और इसमें 70Wh बैटरी है।
भारत में HP Victus 15 की कीमत
HP Victus 15 लैपटॉप (fb3025AX) की शुरुआती कीमत 1,12,990 रुपये है। ये फिलहाल में अमेजन पर एटमॉस्फियर ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
HP, HP Victus 15 के साथ तीन महीने का फ्री Xbox गेम पास ऑफर कर रहा है। ये खरीदारों को बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के गेम्स की लाइब्रेरी एक्सेस करने और Xbox पर नए टाइटल एक्सप्लोर करने की परमिशन देता है। लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2024 के साथ प्री-लोडेड भी आता है और माइक्रोसॉफ्ट 365 का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
HP Victus 15 के स्पेसिफिकेशन्स
HP Victus 15 विंडोज 11 होम पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 300nits ब्राइटनेस के साथ 15.6-इंच फुल-HD (1,080x1,920 पिक्सल) एंटीग्लेयर डिस्प्ले है। ये AMD Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर पर चलता है, जिसे Nvidia GeForce RTX 4060 8GB GDDR6 ग्राफिक्स कार्ड के साथ पेयर किया गया है। इसमें 16GB तक DDR5 रैम और 1TB तक PCIe SSD स्टोरेज है।
लेटेस्ट 8000 सीरीज Ryzen प्रोसेसर एडवांस्ड AI-पावर्ड ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स का इस्तेमाल करके बेहतर और अनइंटरप्टेड गेमप्ले एक्सपीरियंस ऑफर करने का दावा करता है। ये अल्ट्रा-रियलिस्टिक गेमप्ले के लिए रे ट्रेसिंग और AI-पावर्ड एन्हांसमेंट्स जैसे DLSS ऑफर करता है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए, HP Victus 15 में कंपनी का इन-हाउस OMEN टेम्पेस्ट कूलिंग सॉल्यूशन और IR थर्मोपाइल सेंसर है। लैपटॉप एक फुल-साइज, बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है जिसमें एक न्यूमेरिक कीपैड है। इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी हैं।
HP Victus 15 में DTS:X और HP ऑडियो बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्पीकर्स हैं। इसमें टेम्पोरल नॉइज़ रिडक्शन और इंटीग्रेटेड डुअल-एरे डिजिटल माइक्रोफोन के साथ 720p HD कैमरा है। इसमें 70Wh की बैटरी है। इसका वजन 2.29 किलोग्राम है और इसका मेजरमेंट 357 x 255 x 23.5 मिमी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।