आधार e-KYC के बिना नहीं मिलेंगे पीएम-किसान के पैसे, घर बैठे मोबाइल से केवाईसी करने का आसान तरीका
किसानों को जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के पैसे मिलेंगे। हालांकि, उन्हीं किसानों के अकाउंट में यह राशि आएगी, जिन्होंने आधार ई-केवाईसी पूरी की है। बिना केवाईसी के किसानों को 2वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे। यहां हम आपको मोबाइल से केवाईसी कैसे करें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। किसानों को साल में तीन बार यानी हर 4 माह में 2000 रुपये की किस्त मिलती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कुछ ही दिनों में जारी की जा सकती हैं। 20वीं किस्त जारी करने को लेकर सरकार ने फिलहाल कुछ भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 20वीं किस्त जून महीने के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई महीने के शुरुआत में जारी की जा सकती है। 20वीं किस्त के पैसों के लिए किसानों को आधार e-KYC करवाना जरूरी है। अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपके पैसे अटक सकते हैं। यहां हम आपको घर बैठे मोबाइल आधार केवाईसी करने का आसान तरीका बता रहे हैं।
मोबाइल से केवाईसी कैसे करें?
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करनी है।
- स्टेप 2. अब आपको होम पेज पर दिख रहे e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3. आधार और यहां जरूरी सभी जरूरी डिटेल्स भरें और आधार से लिंक नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- स्टेप 4. जैसे ही ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होगा आपके पीएम किसान अकाउंट की ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
क्यों जरूरी है आधार e-KYC?
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की पॉपुलर स्कीम में से एक है। सरकार चाहती है कि इस योजना का लाभ पात्र किसानों को मिले। ऐसे में उसने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो लाभार्थियों की लिस्ट से कट सकता है, जिससे आपकी 20वीं किस्त का पैसा रुक सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।