Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: आज जारी होगी 20वीं किस्त, आधार या मोबाइल नंबर से चेक करें अपना स्टेटस

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में जारी करेंगे। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है जो तीन किस्तों में दी जाती है। किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।

    Hero Image
    पीएम किसान योजना ऐसे चेक करें 20वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का पैसा किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत केंद्र सरकार हर साल पात्र किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। किसानों को यह पैसा तीन किस्त में दिया जाता है। अगर आप भी पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको ऑनलाइन स्टेटस देखने का तरीका बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे देखें?

    • स्टेप 1 - सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
    • स्टेप 2 - इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको Beneficiary Status का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
    • स्टेप 3 - अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें - आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर, इनमें से किसी एक को भरें और Get Data बटन पर टैप करें।
    • स्टेप 4 - इसके बाद आपका स्टेटस की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

    20वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

    • स्टेप 1 - ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
    • स्टेप 2 - वेबसाइट पर आपको Know Your Status पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 3 - इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड को सही से भरकर 'Get Details' पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 4 - अब अगले पेज पर आपको 20वीं किस्त की पूरी डिटेल मिल जाएगी।

    किन-किन किसानों को मिलेगा पैसा

    अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपके आस-पास या गावं के किन-किन किसानों को पैसा मिलेगा तो इसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करनी है। यहां आपको जिस गांव की डिटेल चाहिए उसे सलेक्ट करना होगा और फिर Get Report पर क्लिक करना होगा। पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

    सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर करें भरोसा

    पीएम किसान योजना की आड़ में हैकर्स फेक लिंक और मैसेज के जरिए किसानों के साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि आप ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ही भरोसा करें। वॉट्सऐप या सोशल मीडिया पर आने वाले अनजान लिंक ओपन न करें। इससे स्कैम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: पीएम किसान की 20वीं किस्त: वॉट्सऐप और मैसेज में फर्जी लिंक भेज रहे स्कैमर्स, कैसे रहे सुरक्षित?