Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान की 20वीं किस्त के 2000 रुपये कब आएंगे? निपटा ले ये जरूरी काम वरना रुक जाएगा पैसा

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:42 AM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 9 करोड़ से अधिक किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है जो हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त के रूप में दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं।

    Hero Image
    पीएम किसान की 20वीं किस्त के 2000 रुपये कब आएंगे

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसान इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं, जिसकी 20वीं किस्त का अब किसानों को बेसब्री से इंतजार है। दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त के रूप में दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि आखिरी किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी, तब से 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और ऐसे में कई किसानों के मन में सवाल है कि अगली किस्त कब आएगी, तो आज हम आपको इस बारे में अपडेट देंगे। साथ ही किस्त कब आएगी इसकी संभावित तारीख क्या हो सकती है, इसके बारे में भी आपको बताएंगे...

    पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। उम्मीद है कि वहीं से पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी हो सकती है। पिछले साल भी पीएम मोदी ने खरीफ सीजन में वाराणसी से ही 17वीं किस्त का ऐलान किया था।

    इसलिए अब उम्मीद है कि इस बार भी 2 अगस्त के आसपास किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त भेजी जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई डेट अनाउंस नहीं की गई है।

    ये जरूरी काम निपटा लें वरना रुक सकता है पैसा

    सबसे पहले तो e-KYC जरूर करवाएं। बिना e-KYC के आपकी किस्त ट्रांसफर नहीं होगी।

    बैंक अकाउंट को आधार से लिंक भी करवा लें नहीं तो ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है।

    इसके साथ ही DBT यानी Direct Benefit Transfer ऑप्शन को भी ऑन रखें तभी पैसा सीधे अकाउंट में आएगा।

    वहीं बैंक डिटेल्स जैसे नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड में कोई गलती न हो इसे भी अच्छे से देख लें।

    पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम भी पहले ही चेक कर लें। इस लिस्ट में अगर आपका नाम नहीं है तो आपको किस्त नहीं मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, अभी करना होगा इतना इंतजार, जानें कब आएंगे 2-2 हजार