Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 2 खरीदने की योजना बना रहे... तो जरूर खरीदें यह एसेसरी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 12:25 PM (IST)

    यदि आप OnePlus 2 खरीदने की योजना बना रहे हैं या खरीद चुके हैं तो बेहतर होगा कि 699 रुपये और खर्च करें और इस एक स्‍पेशल एसेसरी को खरीदें।

    प्रशंसकों के बीच OnePlus 2 के लिए काफी रुचि देखी जा रही है। इनवाइट वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा 4 मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया है। यदि आप OnePlus 2 खरीदने की योजना बना रहे हैं या खरीद चुके हैं तो बेहतर होगा कि 699 रुपये और खर्च करें और इस एक स्पेशल एसेसरी को खरीदें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 2 का एक नया फीचर है- USB Type-C port। USB Type-C port पाने वाला OnePlus 2 पहला स्मार्टफोन है। यह एसेसरी आपके स्मार्टफोन के लिए जीवन रक्षक की तरह काम करेगा।

    OnePlus के पास micro USB adapter के लिए USB Type-C है, जो एपल के micro USB adapter के लिए Lightning की तरह है। OnePlus इस डिवाइस को अमेजन इंडिया पर 699 रुपये की कीमत पर बेच रहा है, जो थोड़ा महंगा लगेगा लेकिन इसकी उपयोगिता के सामने यह कीमत कुछ भी नहीं। यदि तुलनात्मक अध्ययन करें तो एपल के Lightning adapter की कीमत 1,500 रुपये है।

    पढ़ें: OnePlus 2 के लिए आया Oxygen OS 2.0.1 OTA अपडेट