Move to Jagran APP

Parental Controls: कहीं फोन पर गलत चीज तो नहीं देख रहे बच्चे, ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल

अगर बच्चे खूब फोन चलाते हैं और आपको चिंता लगी रहती है कि कहीं वह फोन पर कुछ ऐसा-वैसा न देख लें। तो ऐसे में फोन में दी जाने वाली सेटिंग का लाभ लिया जा सकता है। इन्हें इनेबल करने के बाद बच्चे फोन पर कुछ गलत चीज नहीं देख पाएंगे और आप बेफिक्र बच्चों को फोन दे सकते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 24 May 2024 02:45 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 02:45 PM (IST)
कहीं फोन पर गलत कॉन्टेंट तो नहीं देख रहे आपके बच्चे

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Smartphone लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। जितना बड़े लोग फोन चलाते हैं उतना ही बच्चों की भी इसमें दिलचस्पी रहती है। लेकिन कई बार बच्चों के हाथ में फोन देना माता-पिता को भारी पड़ जाता है। बच्चे फोन पर कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं, जो उन्हें नहीं देखनी चाहिए।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे फोन पर कुछ ऐसा-वैसा न देख पाएं तो कुछ खास बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए। फोन में कुछ ऐसी सेटिंग होती हैं जिन्हें इनेबल कर देना चाहिए।

गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन को करें ऑन

फोन पर बच्चे कुछ ऐसा-वैसा न देख पाएं इसके लिए आप फोन में गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन ऑन कर सकते हैं। इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद एडल्ट चीजों पर रोक लग जाती है। अगर आपका बच्चा किसी गलत चीज को डाउनलोड या चलाने की कोशिश भी करता है तो उस पर ऑटोमैटिक रोक लग जाती है। ऐसा करने से आप बेफिक्र होकर फोन चलाने के लिए दे सकते हैं।

बच्चों को दें इंटरनेट सेफ्टी टिप्स

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे फोन पर कुछ गलत कॉन्टेंट न देखें तो आपको उन्हें इंटरनेट सेफ्टी टिप्स देने चाहिए। ताकि, उन्हें सही और गलत का एहसास हो जाए। अपने बच्चों को डिजिटल स्कैम, मैलेवेयर और फ्रॉड्स के बारे में जानकारी देनी चाहिए। ताकि वह इन सब चीजों को लेकर सजग रहें।

पेरेंटल कंट्रोल

यूट्यूब, फेसबुक व गूगल सब जगह पेरेंटल कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसको इनेबल करने का फायदा होता है कि आपके बच्चे गलत कंटेंट से कोसों दूर रहते हैं। इसे ऑन करने के बाद आप बच्चों के गतिविधियों पर निगरानी रख सकते हैं।

पिन करें सेट

अगर स्मार्टफोन में कोई ऐसा ऐप है, जिसे आप बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहते हैं तो उस पर ऐप पिन सेट करने का ऑप्शन सबसे सही है। जिस भी पिन ऐप पर पिन सेट कर रहे हैं, उसके बारे में बच्चों के सामने जिक्र न करें। इन कुछ चीजों का आप ध्यान रखते हैं तो आप काफी बद तक बच्चों को गलत चीज देखने से रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Password Cracking: चुटकियों में हैक हो जाएगा आपका पासवर्ड, हैकर्स की मदद करता है AI; ऐसे बरतें सावधानी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.