Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Password Cracking: चुटकियों में हैक हो जाएगा आपका पासवर्ड, हैकर्स की मदद करता है AI; ऐसे बरतें सावधानी

    पासवर्ड क्रैकिंग वह प्रॉसेस है जिसमें हैकर्स किसी इंडिविजुअल के पासवर्ड को लेकर अंदाजा लगाते हैं और लॉक्ड अकाउंट को लॉग-इन करते हैं। यह काम यूजर की मंजूरी के बिना किया जाता है। साइबर क्रिमिनल इस काम के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। किसी यूजर के अकाउंट का पासवर्ड जानने के लिए उसकी पर्सनल जानकारियां भी हैकर का काम आसान करती हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 23 May 2024 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Password Cracking: चुटकियों में हैक हो जाएगा आपका पासवर्ड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एडवांस टेक्नोलॉजी के इस दौर में एआई बहुत से कामों में इंसानों की मदद कर रहा है। हालांकि, सवाल यह आता है कि क्या एआई साइबर क्रिमिनल की मदद पासवर्ड क्रैक करने में कर सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पासवर्ड क्रैकिंग क्या है?

    सबसे पहले यही समझते हैं कि पासवर्ड क्रैकिंग क्या है। पासवर्ड क्रैकिंग वह प्रॉसेस है जिसमें हैकर्स किसी इंडिविजुअल के पासवर्ड को लेकर अंदाजा लगाते हैं और लॉक्ड अकाउंट को लॉग-इन करते हैं।

    यह काम यूजर की मंजूरी के बिना किया जाता है। साइबर क्रिमिनल इस काम के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

    किसी यूजर के अकाउंट का पासवर्ड जानने के लिए उसकी पर्सनल जानकारियां भी हैकर का काम आसान करती हैं, जिससे वे किसी खास नंबर का अंदाजा लगा सकते हैं।

    जब एक साइबर क्रिमिनल किसी यूजर का पासवर्ड हैक कर लेता है तो उसे यूजर के अकाउंट का अनऑथराइज्ड एक्सेस मिल जाता है। इस अकाउंट से सेंसिटिव जानकारियां भी लीक हो सकती हैं।

    पासवर्ड क्रैकिंग के लिए एआई करता है मदद

    साइबर क्रिमिनल एआई की मदद से आसानी से किसी भी यूजर का पासवर्ड क्रैक कर सकते हैं। कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो पासवर्ड को क्रैक होने से बचाया जा सकता है।

    पासवर्ड क्रैकिंग से कैसे बचें

    यूजर की मदद कीपर पासवर्ड मैनेजर एआई पासवर्ड क्रैकिंग से बचाने में मददगार साबित हो सकता है-

    स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएशन

    कीपर पासवर्ड मैनेजर आपको पासवर्ड जनरेट करने में मदद करता है। इसकी मदद से एक स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड क्रिएट किया जा सकता है।

    यूनिक पासवर्ड ही कॉम्प्लेक्स पासवर्ड होते हैं, जिन्हें कॉमन पावसर्ड क्रैकिंग मेथड के जरिए क्रैक किया जाना मुश्किल होता है।

    वीक पासवर्ड को लेकर वॉर्निंग

    कीपर यूजर के पासवर्ड को स्कैन करता है और किसी स्थिति में इसके वीक या दोबारा इस्तेमाल होने को लेकर यूजर को वॉर्निंग देता है।

    इस फीचर की मदद से वीक पासवर्ड को दोबारा रिक्रिएट किया जा सकता है। जिसके साथ पासवर्ड क्रैकिंग का खतरा टल जाता है।

    पासवर्ड ऑटो फिल

    कीपर के साथ पासवर्ड ऑटो फिल की सुविधा भी मिलती है। पासवर्ड ऑटो फिल करने के साथ यूजर अपने अकाउंट में सुरक्षित रूप से लॉग-इन कर सकता है।

    ऑटोफिल क्रेडेंशियल के साथ यूजर का समय भी बचता है। यह यूजर को acoustic side-channel attacks से भी बचाता है, क्योंकि यूजर को मैन्युअली पासवर्ड टाइप करने की जरूरत नहीं होती।

    ये भी पढ़ेंः AI और मशीन लर्निंग की टॉप लैंग्वेज Java, आज के ही दिन पहली बार 1995 में हुई थी रिलीज