PAN 2.0 डाउनलोड करना पड़ेगा महंगा, सरकार ने जारी किया अलर्ट - बिलकुल न करें ये गलती
भारत सरकार ने पैन कार्ड स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्कैमर्स पैन 2.0 का फायदा उठाकर टैक्सपेयर्स को अपडेट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फर्जी ईमेल भेज रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी कहा है कि वे ईमेल पर पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी नहीं मांगते। यूजर्स को अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए और अपनी जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पैन कार्ड स्कैम को लेकर भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सरकार ने कुछ दिनों पहले PAN 2.0 लॉन्च किया है। स्कैमर्स इसी का फायदा उठाते हुए टैक्सपेयर्स को नया अपडेटेड PAN 2.0 कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल भेज रहे हैं। सरकार का कहना है कि उनकी ओर से ऐसे ईमेल नहीं भेजे जा रहे हैं, जिसमें कार्ड धारक को PAN 2.0 डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। ये पूरी तरह से धोखाधड़ी है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और पीआईबी ने अलर्ट जारी किया है कि केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टल में ही पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध हैं।
अनजान ईमेल, कॉल या एसएमएस पर आए लिंक पर भरोसा न करें और इनपर क्लिक कर पैन कार्ड न डाउनलोड करें और नही अपडेट करें। यहां हम आपको पैन कार्ड से जुड़े इस स्कैम के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। PAN 2.0 के हाल ही लॉन्च किया गया है, जो क्यूआर कोड सपोर्ट के साथ आता है।
क्या पैन 2.0 कार्ड स्कैम?
पैन कार्ड से जुड़े स्कैम में यूजर्स को अनजान मेल आईडी से मेल भेजे जा रहे हैं। इन मेल के सब्जेक्ट में PAN 2.0 Cards लिखा हुआ है और अंदर यूजर्स को कुछ संदिग्ध लिंक मिलते हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फेक्ट चेक यूनिट ने इस तरह की मेल को धोखाधड़ी बताते हुए यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है।
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस तरह के किसी भी मेल, कॉल या मैसेज पर रिस्पॉन्स नहीं करने को कहा है, जिसमें यूजर्स से उनकी फाइनेंशियल या निजी डेटा मांगा जाता है।
🚨 Scam alert !!
📢Have you received an email asking you to click on a link to download your e-PAN Card?
❌ This email is #Fake
❌ Check the sender's email ID. Never click on any link in suspicious emails and avoid downloading any attachments.
❌ Do not… pic.twitter.com/bbHcxOFDIX
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 20, 2025
Income Tax Department ने भी साफ किया है कि वह टैक्स पेयर्स से ईमेल पर किसी तरह का पर्सनल डेटा या फाइनेंशियल डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी नहीं मांगता है। इसके साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ईमेल लिंक के जरिए पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड नहीं भेजता है।
सरकार ने यह साफ किया है कि सभी ई-पैन सर्विस सिर्फ और सिर्फ वेरिफाइड सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहती हैं। इन सेवाओं को थर्ड पार्टी लिंक या ईमेल के जरिए उपलब्ध नहीं करवाया जाता है।
कैसे काम करता है फेक पैन कार्ड स्कैम?
स्कैम के तहत यूजर्स को मिलने वाले ईमेल में दावा किया जाता है कि उन्हें नया PAN 2.0 कार्ड ऑफर किया जा रहा है, जिसमें क्यूआर कोड होगा। इस तरह के मैसेज में उन्हों लिंक पर क्लिक कर ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते हैं। उनके सामने सरकारी जैसे लगने वाला पोर्टल ओपन होता है, जिसमें उनसे पर्सनल जानकारी जैसे - PAN, आधार, बैंक डिटेल्स देने को कहा जाता है। इस तरह से लोग इस स्कैम में फंस जाते हैं।
कैसे सुरक्षित रहें?
पैन, बैंकिंग या किसी भी सरकारी सर्विस कभी भी ईमेल पर उपलब्ध नहीं होती हैं। इस तरह के फर्जी मेल से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें। अगर आपको भी ऐसा मेल आया है तो आपको इसकी शिकायत webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।