Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए कर सकेंगे अप्लाई , बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 07:30 PM (IST)

    Pan Card हमारे लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसकी आवश्यक्ता हर किसी को पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आप आसानी से अपने घर पर ही बैठ ...और पढ़ें

    घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए कर सकेंगे अप्लाई, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पैन यानी पर्मानेंट अकाउंट नंबर हमारे लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आपको बता दें कि यह एक यूनिक 10-अंकीय अल्फान्यूमेरिक मार्कर है, जो आफकी पहचान के रूप में काम करता है। आपको बता दें कि यह व्यक्तियों, कंपनियों और अनिवासी भारतीयों (NRI) सहित सभी के लिए जरूरी है।

    इससे एक बात तो साफ है कि पैन कार्ड हमारे लिए एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसे घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। यह एक आसान तरीका और आप बस कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसे पूरा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -सरकार की सख्ती बाद Google ने Play Store पर Shaadi.com, Naukri और अन्य ऐप्स को किया बहाल

    ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पैन कार्ड

    • पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, NSDL (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या UTITISL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/index) वेबसाइट पर जाएं।
    • इसके बाद एप्लिकेशन टाइप और 'कैटेगरी' चुनें।अगर आप भारत के नागरिक हैं, तो फॉर्म 49A चुनें वरना(NRI) फॉर्म 49AA चुनें।
    • इसके बाद, उसी पेज पर एप्लिकेशन इंफॉर्मेशन' सेक्शन में डिटेल्स भरें, जिसमें 'टाइटल', सरनेम, फर्स्ट नेम (वैकल्पिक), लास्ट नेम (वैकल्पिक), DoB, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर शामिल हैं।
    • अब पेज के नियमों और शर्तों से सहमत होकर कैप्चा कोड दर्ज करें और एंटर पर क्लिक करें।
    • वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
    • एक बार जब आप इसे वेरिफाई कर लेंगे, तो एक अस्थायी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया जाएगा।
    • फॉर्म को पूरा भरने के बाद, आपसे भुगतान करने के लिए कहा जाएगा, जो क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
    • एक बार आवेदन और भुगतान स्वीकार हो जाने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
    • आपको इन डॉक्यूमेंट स्कैन या अपलोड करना होगा या कूरियर/पोस्ट के माध्यम से NSDL/UTIITSL को भेज सकते हैं।
    • फॉर्म सबमिट होने के बाद पैन कार्ड 15 दिनों के भीतरआपके पते पर पहुंचा दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें - Best Selfie Phones: सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, फोटोग्राफी होगी एकदम शानदार