Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पैकेज में फोन व टैबलेट का मजा देगा पैडफोन मिनी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 10:49 AM (IST)

    पैडफोन मिनी एक ऐसा डिवाइस है जो यूजर्स को स्मार्टफोन व टैबलेट दोनों का मजा काफी कम कीमत में दे सकता है।

    नई दिल्ली। पैडफोन मिनी एक ऐसा डिवाइस है जो यूजर्स को स्मार्टफोन व टैबलेट दोनों का मजा काफी कम कीमत में दे सकता है।

    इस हफ्ते की शुरूआत में आसुस ने अपना पैडफोन मिनी लांच किया था। यह एक ऐसा डिवाइस है जो मल्टी फार्म फैक्टर के साथ आया है। वास्तव में यह एक फोन है पर इसे टैबलेट में बदला जा सकता है। आसुस पैडफोन मिनी में एक स्मार्टफोन है और टैबलेट डॉक है। आप स्मार्टफोन को टैबलेट के पिछले हिस्से में लगाकर टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। टैबलेट वाले हिस्से में बड़ी स्क्रीन और अलग से बैटरी लगी हुई है, इसके अलावा यह बाकी हार्डवेयर फोन का इस्तेमाल करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैबलेट के फार्म में आने पर इसमेें 7 इंच का स्क्रीन है और जब यह नार्मल फोन की तरह होता है तो इसके स्क्रीन का साइज 4.3 इंच हो जाता है।

    पैडफोन मिनी 7 इंच के टैबलेट स्क्रीन का हाइब्रिड है जिसे पैडफोन स्टेशन और 4.3 इंच का फोन भी कह सकते हैं। पैडफोन स्टेशन में 800 गुणा 480 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 7 इंच का स्क्रीन है। 4.3 इंच के स्क्रीन में क्यूएचडी रेजोल्यूशन है।

    इसमें 1.4 जीएचजेड का क्वाडकोर क्वालकॉम का प्रोसेसर, 1 जीबी का रैम और 16 जीबी का मेमोरी है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम फीचर व माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसके साथ काम करने के बाद पता चलेगा कि इसका यूजर इंटरफेस काफी स्मूथ है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इन सब के बावजूद यह फोन पुराने एंड्रायड वर्जन 4.3 जेली बिन से लैस है, जो यूजर्स पर थोड़ा ब्रेक लगा दे।

    बाकी अगर इसके डिजायन व बनावट की बात करें तो 8.7 मिमी मोटाई वाला यह फोन पतला तो नहीं कहा जा सकता पर बनावट काफी अच्छी है। वहीं पैड स्टेशन पर इसकी मोटाई 17.7 मिमी है।

    अंतत: पैडफोन उन यूजर्स के लिए काफी बढिय़ा है जो एक पैकेज में बड़े व छोटे दोनों ही साइज के स्क्रीन की चाहत रखते हैं। खूबियों को देखते हुए इसकी कीमत कम रखी गयी है। 15,999 रुपये में मिलने वाला यह डिवाइस यूजर्स के लिए यूनिक ऑफर कहा जा सकता है।

    पढ़ें: गूगल ने फिल ह्यूज को कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि