Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Turbo स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 के साथ करेगा एंट्री, 9000mAh बैटरी से हो सकता है लैस

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 07:00 PM (IST)

    OnePlus Turbo स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ बाजार में आ सकता है। इसमें 9000mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो लंबे समय तक चलने वाला ...और पढ़ें

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus इन दिनों अपनी नई स्मार्टफोन लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये नई स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबल मार्केट में रिलीज की जाएगा। कंपनी ने अपने लेटेस्ट टीजर में इस फोन को लेकर हिंट दिया है। वनप्लस के अपकमिंग OnePlus Turbo सीरीज के मॉडल को बेंचमार्क लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से इन स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Turbo संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    अपकमिंग OnePlus Turbo लाइनअप के बारे में कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन अफोर्डेबल प्राइसिंग में आएंगे, जो परफॉर्मेंस फोकस डिवाइस होंगे। GeekBench प्लेटफॉर्म में वनप्लस का अपकमिंग Turbo फोन को मॉडल नंबर PLU110 के साथ स्पॉट किया गया है। वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ स्पॉट किया गया है। इस फोन ने सिंगर कोर टेस्ट में 2124 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 6880 पॉइंट्स स्कोर किया है।

    बेंचमार्क लिस्टिंग में वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 16जीबी रैम के साथ स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन Android 16 OS पर आधारित वनप्लस के OxygenOS 16 कस्टम स्किन पर रन करेगा। इसके साथ ही इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 9000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वनप्लस के इस फोन में डुअल सेल डिजाइन दिया जा सकता है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के अपकमिंग टब्रो स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। वनप्लस ने कुछ दिनों पहले अपकमिंग टर्बो स्मार्टफोन के बारे में बताया था कि ये पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन मिड रेंज में बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफर करेंगे। फिलहाल वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- 7000mAh बैटरी और 50MP जूम कैमरा वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले पता चली खूबियां