Mobile Safety Tips: इन कारणों की वजह से Mobile Phone में लगती है आग, जानिए यहां
Mobile Safety Tips आप अपने Smartphone को आग लगने से बचाना चाहते हैं तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोग अक्सर करते हैं। आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में विस्तार से।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mobile safety tips in hindi: हाल ही में सैमसंग (Samsung) के एक स्मार्टफोन में आग लगने की वजह से अमेरिका में एक फ्लाइट को खाली कराना पड़ा था। हालांकि स्मार्टफोन में आग लगने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन यह संभावना इस बात पर भी निर्भर करती है कि हम अपने स्मार्टफोन का कैसे इस्तेमाल करते हैं। आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में 4000 से 5000mAh की बैटरी दी जा रही है। ऐसे में हमें स्मार्टफोन का उपयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए। आज हम आपको यहां 10 गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसकी वजह से फोन में आग लग सकती है।
डैमेज फोन का उपयोग न करें
जब भी आप फोन को गिराते हैं और कोई गंभीर क्षति होती है, तो इसका तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें और सर्विस सेंटर पर डिवाइस की जांच करवाएं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टूटे हुए डिस्प्ले या बॉडी फ्रेम में पानी जा सकता है। इससे बैटरी खराब हो सकती है। तो ऐसे में क्षतिग्रस्त फोन का उपयोग न करें।
नकली चार्जर का इस्तेमाल करना
नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी पर दबाव पड़ता है, जिससे बैटरी के ब्लास्ट होने और आग पकड़ने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर का उपयोग करें।
स्मार्टफोन ओवर हीट होने पर इस्तेमाल करना
यदि आपका स्मार्टफोन असामान्य रूप से गर्म हो रहा है तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। साथ ही चार्जिंग पोर्ट अनप्लग कर दें और दूरी बनाए रखें।
कार चार्जिंग एडेप्टर की जगह पावरबैंक का उपयोग करना
ड्राइविंग करते समय स्मार्टफोन को कार चार्जिंग एडॉप्टर का उपयोग करने की तुलना में पावरबैंक से चार्ज करना ज्यादा सुरक्षित है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकतर लोग कार में थर्ड पार्टी वेंडर की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली का अचानक उछाल आ सकता है और फोन आग पकड़ सकता है।
स्मार्टफोन को लोकल रिपेयर से ठीक कराना
अपने स्मार्टफोन को लोकल रिपेयर शॉप से ठीक न कराएं। इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी और अन्य पार्ट्स सुरक्षित रहेंगे। फोन खराब होने पर हमेशा सर्विस सेंटर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।