Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft के बिंग सर्च इंजन में मिलेंगी ढेर सारी खूबियां, जानिए क्या हैं इसकी खास बातें

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 05:55 PM (IST)

    टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने दोनों सर्च टूल को नई खूबियों के साथ पेश किया है। कंपनी ने सर्च टूल इस बार चैटजीपीटी तकनीक के साथ पेश किया है। यानी यूजर्स को ज्यादा बेहतर जवाब मिल सकेंगे। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Microsoft Bing All New AI Features Are Listed Here, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग और ब्राउजर एज को नए बदलावों के साथ पेश किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस बार दोनों ही सर्च टूल को पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी की खूबियों के साथ उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चैटजीपीटी की खूबियों की चर्चा लंबे समय से मार्केट में हो रही है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने किन नए बदलावों के साथ अपने टूल को पेश किया है, यह जानना दिलचस्प है। इस आर्टिकल में आपको बिंग की खूबियों को बताने जा रहे हैं-

    बेहतर होंगे जवाब

    कंपनी का दावा है कि बिंग के नए वर्जन के साथ यूजर्स को सटीक जवाब मिलेंगे। पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट भी मिलेंगे, क्योंकि यह चैटजीपीटी की तकनीक पर तैयार किया गया है।

    सटीक जवाबों के लिए काम आएगा चैट आइकन

    एक बार सवाल पूछे जाने के बाद अगर यूजर को इससे जुड़े दूसरी बातों को जानने की इच्छा होती है तो वह चैट आइकन पर टैप कर और अधिक प्वाइंटर्स को जोड़ सकता है।

    कंप्लीट कंटेट के लिए वेबसाइट पर जाने की नहीं होगी जरूरत

    कंपनी का दावा है कि नए बदलाव के बाद यूजर को सारी बेसिक जानकारियां आसानी से एक ही बार में उपलब्ध हो जाएंगी। यहां तक कि उन्हें इसके लिए अलग से वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं होगी.

    सर्च टूल जनरेट करेगा कंटेट

    बिंग के नए वर्जन को लेकर कंपनी का कहना है कि बिंग यूजर्स के लिए चैटजीपीटी की तरह कंटेंट भी जनरेट कर सकेगा।

    एज ब्राउजर के साथ पेश होगा बिंग

    अब यूजर्स को एज ब्राउजर बिंग साइड बार के साथ मिलेगा। किसी वेबसाइट पर विजिट करने के दौरान साइड बार के साथ और जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी।

    ये भी पढ़ेंः OnePlus का धमाकेदार रहा अंदाज, Cloud11 event में पेश 8 गैजेट की जानें खूबियां

    Paytm Payments Bank ने UPI में जोड़ा RuPay Credit कार्ड, QR कोड का उपयोग कर पेमेंट करना होगा आसान

    comedy show banner
    comedy show banner