Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    mAadhaar Update: एक Aadhaar अकाउंट से जोड़ें परिवार के 5 सदस्यों की प्रोफाइल, बेहद आसान है तरीका

    Updated: Mon, 06 May 2024 12:18 PM (IST)

    आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए काम का जरूरी डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट की जरूरत घर से बाहर निकलने पर हर दूसरे काम में पड़ ही जाती है। क्या आप भी डिजिटल समय में अपने फिजिकल आधार कार्ड अपने साथ रखते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप mAadhaar app के साथ आप अपना आधार डिजिटली संभाले रख सकते हैं।

    Hero Image
    mAadhaar Update: एक Aadhaar अकाउंट से जोड़ें परिवार के 5 सदस्यों की प्रोफाइल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अपने आधार कार्ड को हर जगह अपने साथ लेकर चलते हैं। अगर हां तो आज के बाद ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।

    mAadhaar app के साथ आप अपना आधार डिजिटली संभाले रख सकते हैं। यानी आपको घर से बाहर निकलने पर किसी काम के लिए आधार कार्ड अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

    इस सरकारी ऐप के साथ आप अपने आधार कार्ड को कहीं ही कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    mAadhaar app पर जोड़ें परिवार के सदस्य

    अच्छी बात ये है कि एमआधार ऐप के साथ आधार कार्ड होल्डर अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के आधार कार्ड भी सेव कर रख सकते हैं। mAadhaar app ( add family members in mAdhaar) के साथ 5 आधार प्रोफाइल जोड़ी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिकल में mAadhaar app के साथ परिवार के दूसरे सदस्यों के आधार कार्ड जोड़ने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-

    mAadhaar app पर ऐसे जोड़ें परिवार के सदस्य

    • सबसे पहले फोन में ऑफिशियल mAadhaar app डाउनलोड करना होगा।
    • अब फोन पर ऐप को ओपन करना होगा।
    • अब लॉग-इन डिटेल्स एंटर कर mAadhaar account एक्सेस करना होगा।
    • अब ऐप में Add Family Member को खोजना होगा।
    • इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद परिवार के सदस्य की डिटेल्स शेयर करनी होंगी।
    • आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, रिलेशनशिप की जानकारी देनी होगी।
    • वेरिफिकेशन स्टेप को पूरा करना होगा।
    • इसके बाद ठीक इसी तरह दूसरे सदस्यों की प्रोफाइल भी अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

    अगर आप पहली बार mAadhaar app को फोन में डाउनलोड कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर इस ऐप से लिंक करना होगा।

    एक बार ऐप के साथ अपना आधार नंबर ऐड कर लेते हैं तो आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस को ऐप से ही एक्सेस कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Useful Government Apps: बेहद काम के हैं ये 8 सरकारी ऐप्स, हर Smartphone यूजर को करने चाहिए इस्तेमाल

    ये भी पढ़ेंः ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए mAadhaar ऐप से कैसे जनरेट करें e-KYC डॉक्यूमेंट, यहां जानें पूरा तरीका

    comedy show banner
    comedy show banner