Move to Jagran APP
Featured story

Lok Sabha elections 2024: प्लास्टिक वाले Voter ID Card के लिए किया था अप्लाई, कब तक आएगा घर; ऐसे करें स्टेटस ट्रैक

क्या आपने भी आने वाले चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के लिए तैयारी करते हुए नए पीवीसी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया था। क्या आपको भी अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिला है। क्या आप जानते हैं भारतीय नागरिकों को उनके एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। आप Voter Helpline App की मदद से एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 31 Mar 2024 07:00 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2024 07:00 PM (IST)
Lok Sabha elections 2024: प्लास्टिक वाले Voter ID Card के लिए किया था ऑनलाइन अप्लाई, ऐसे करें स्टेटस ट्रैक

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha elections 2024: क्या आपने भी इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के लिए नया प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था? अगर हां तो ये आर्टिकल आपकी परेशानी को कम करने के लिए ही लिखा जा रहा है।

loksabha election banner

वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद ये सोच रहे हैं कि नया पीवीसी कार्ड कब तक आएगा तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

दरअसल, नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद इसमें आगे के प्रॉसेस के लिए कुछ समय लगता है।

ऐसे में इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election commission of india) भारतीय नागरिकों को अधिकार देती है कि वे अपने एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक करें।

ताकि किसी स्थिति में अगर किसी वोटर का एप्लीकेशन कैंसल हो गया है तो उसे समय रहते इसकी जानकारी मिल जाए।

वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद क्या होता है

नए वोटर आई कार्ड के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के तुरंत बाद आपको कार्ड नहीं मिलता है। इससे पहले कई चरणों में प्रॉसेस आगे बढ़ता है-

  • एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद बीएलओ (Booth Level Officer) अपॉइंट होता है।
  • बीएलओ अपॉइंट होने के बाद फिल्ड वेरिफाई होता है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन को एक्सेप्ट या रिजेक्ट किया जाता है।
  • एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाता है तो कुछ समय बाद ही आपको आपके एडरेस पर नया पीवीसी वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।

ये भी पढ़ेंः PVC Voter ID Card Online: चुनाव से पहले बदल लें पुराना कागज वाला वोटर आईडी कार्ड, Free में ऐसे मिल रहा है ये रंगीन स्मार्ट कार्ड

कैसे जानें एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट

इसके लिए एंड्रॉइड फोन यूजर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया का Voter Helpline App डाउनलोड कर सकते हैं।

  • ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ओपन करना होगा।
  • अब ऐप पर अपनी आईडी लॉग-इन करनी होगी।
  • ऐप ओपन होने पर Voter Registration पर टैप करना होगा।
  • अब Track Status Of Your Form के आगे चेक पर टैप करना होगा।
  • अब रेफरेंस आईडी और राज्य को सेलेक्ट कर ट्रैक स्टेटस पर टैप करना होगा।
  • जैसे ही डिटेल्स फिल कर लेते हैं स्क्रीन पर एप्लीकेशन का स्टेटस नजर आ जाएगा।

नोटः वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी किसी भी सर्विस के लिए इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के वोटर्स सर्विस पोर्टल (Voters service portal) पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

इसके अलावा, पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई किया था तो फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका रेफरेंस नंबर संभाले रखने की जरूरत होगी। इस रेफरेंस नंबर से ही एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.