Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: कब और कहां देना है आपको वोट, Voter Helpline App की मदद से चुटकियों में करें पता

    2024 के लिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) 7 चरणों में हो रहे हैं। पहले और दूसरे चरण के चुनाव हो चुके हैं। 7 मई 2024 को तीसरे चरण के चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 11 राज्यों में 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में वे लोग जिन्होंने अभी तक वोट नहीं डाला वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 06 May 2024 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: कब और कहां देना है आपको वोट, ऐसे करें पता

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश में इस समय चुनाव का दौर चल रहा है। 2024 के लिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) 7 चरणों में हो रहे हैं। पहले और दूसरे चरण के चुनाव हो चुके हैं।

    7 मई 2024 को तीसरे चरण के चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 11 राज्यों में 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में बहुत से लोगों के जेहन में सवाल होगा कि उन्हें किस दिन और कहां वोट देने जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां देना है वोट, ऐप से करें पता

    अगर आपने भी अभी तक वोट नहीं डाला है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ऐप Voter Helpline App के साथ आप अपने पोलिंग बूथ और वोट डालने की तारीख का पता लगा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Voter Helpline App मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप, वोटर्स को एक क्लिक पर मिलती हैं कई सुविधाएं; जानिए सबकुछ

    Voter Helpline App से ऐसे चेक करें अपने वोट डालने की तारीख

    • सबसे पहले आपको Voter Helpline App डाउनलोड करना होगा।
    • पहली बार ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले अकाउंट सेटअप करना होगा।
    • अकाउंट सेटअप के लिए न्यू यूजर सेलेक्ट करने पर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद सारी डिटेल्स एंटर करने के अकाउंट सेटअप हो जाता है।

    • अकाउंट सेटअप के बाद अब अकाउंट लॉग-इन करना होगा।

    • अकाउंट लॉग-इन करने के बाद सबसे ऊपर Search Your Name In Electoral Roll पर टैप करना होगा।
    • अब राज्य को सेलेक्ट करना होगा।
    • अब मोबाइल नंबर, क्यूआर कोड, डिटेल्स या अपने EPIC No. में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • जैसे ही आप इन ऑप्शन के साथ अपनी डिटेल्स भर लेते हैं, स्क्रीन पर वोट डालने की सारी जानकारी नजर आ जाती है।
    • यह आपकी वोटर स्लिप होती है, जिसमें आपके नाम से लेकर पोलिंग स्टेशन और पोलिंग डेट की जानकारी लिखी होती है।