Move to Jagran APP

2023 में इन मिड रेंज फोन का रहा बोलबाला, OnePlus से लेकर Motorola तक कई ब्रांड्स है शामिल, यहां जानें डिटेल

2023 फोन लॉन्च की दृष्टि से काफी बेहतर रहा है क्योंकि बहुत सी कंपनियों ने अपने कस्टमर्स के लिए मिड रेंज के डिवाइस लॉन्च किया है। इस लिस्ट में वनप्लस मोटोरोला और नथिंग जैसे ब्रांड्स शामिल है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में बहुत से ऐसे खास फीचर्स है जिन्हें कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Wed, 27 Dec 2023 03:41 PM (IST)Updated: Wed, 27 Dec 2023 03:41 PM (IST)
OnePlus से लेकर Motorola तक, 2023 में चर्चा में रहे ये स्मार्टफोन्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन मार्केट ने बहुत ही तेज गति से विकास किया है। मगर ये साल स्मार्टफोन कंपनियों के साथ-साथ कस्टमर्स के लिए भी खास रहा है क्योंकि बहुत से ऐसे डिवाइस को पेश किया गया जिनमें टॉप फीचर्स मिलते हैं।

loksabha election banner

आज हम आपको बताएंगे कि 2023 में कौन-कौन से ऐसे मिड रेंज फोन है , जिन्होंने लोकप्रियता हासिल की और कई बहतरीन फीचर्स के साथ कस्टमर्स को भी खुश किया। बता दें कि इस लिस्ट में मोटोरोला एज 40, रियलमी 11 प्रो प्लस और नथिंग 2 जैसे फोन्स शामिल है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 11R

  • सबके पहले OnePlus 11R की बात करते हैं, जिसे केवल 39, 999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन में आपको कई टॉप क्लास फीचर्स मिलते हैं , जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 100W SuperVOOC चार्जिंग, 5000 mAh बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • बता दें कि यह कंपनी के OnePlus 10R के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें - अमेरिका में Apple Watch पर लगा बैन, जानिए इसके पीछे का कारण, क्या होगा कंपनी का अगला कदम

Realme 11 Pro Plus

  • Realme 11 Pro Plus भी मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में आता है, लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही खास है।
  • इसमें आपको 2x और 4x इन-सेंसर जूम के साथ 200MP कैमरा की सुविधा मिलती है।
  • इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये तय की गई है।

POCO F5

  • पोको F5 भी एक मिड रेंज फोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 1 चिपसेट दिया गय है, जो हीटिंग की समस्या के बिना स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के समान ही काम करता है।
  • Poco F5 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा है।
  • इसके अलावा सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा और 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • इस फोन की कीमत भी 30000 रुपये से कम ही तय की गई है। पोको F5 के साथ 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

Nothing Phone (2)

  • ये कंपनी का दूसरा फोन है, जो अपनी डिजाइन और अलग लुक के कारण काफी चर्चा में रहा है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की सुविधा मिलतीहै।
  • Nothing Phone (2) में आपको डुअल कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX890 सेंसर दिया गया है।
  • इसके अलावा इस फोन में आपको 4700mAh की बैटरी भी मिलती है।
  • कीमत की बात करें को आप इस फोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

मोटोरोला एज 40

  • इस फोन में कंपनी ने आपको प्रीमियम डिजाइन पेश किया है, जिसमें आपको IP68 पानी और धूल प्रतिरोध, वायरलेस चार्जिंग मिलता है।
  • इसके अलावा फोन में आपको 4,400mAh बैटरी भी दी गई है , जो इस फोन को लंबी बैटरी लाइफ देती है।
  • साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • कीमत की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें -BGMI को टक्कर देगा भारतीय कंपनी Indus का रॉयल बैटल गेम, जानिए कैसे बन सकते हैं हिस्सा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.