Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BGMI को टक्कर देगा भारतीय कंपनी Indus का रॉयल बैटल गेम, जानिए कैसे बन सकते हैं हिस्सा

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 12:21 PM (IST)

    Online Gaming का क्रेज दिन पर दिन बढ़ाता जा रहा है। ऐसे में गेमिंग कंपनियां कस्टमर्स के लिए इन्हें और बेहतर करने में लगी रहती है। ऐसे में भारतीय मूल की कंपनी Indus भी अपने यूजर्स के लिए एक नया बैटल गेम लेकर आया है जो BGMI को भी टक्कर दे सकता है। बता दें कि कंपनी ने इसके लिए क्लोज्ड बीटा स्टेज को पेश किया है।

    Hero Image
    BGMI को टक्कर देगा भारतीय कंपनी Indus का रॉयल बैटल गेम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग मार्केट पिछले कुछ समय में बहुत से ज्यादा लोकप्रिय होता जाता है। ऐसे में BGMI को टक्कर देने लिए भारतीय गेमिंग कंपनी Indus बैटल रॉयल ने अपने क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग में एंट्री ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्लेटफॉर्म अपने सुपरगेमिंग स्टूडियो प्लेयर्स को अपने टेक फेस्ट 01 प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंवाइट कर रहा है, जिससे उन्हें गेम को अनुभव करने और उसे बेहतर बनाने में मदद करने का मौका मिलेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    इंडस क्लोज्ड बीटा में कैसे ले हिस्सा?

    • अगर आप भी गेम के शौकिन है और इस गेम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये सही मौका है क्योंकि
    • हम आपको बताएंगे कि इंडस के प्राइमरी बीटा स्टेज का आप कौन हिस्सा बन सकता है।
    • बता दें कि कंपनी इस टेस्टिंग के लिए इंडस डेवलपर्स और कम्युनिटी के मेबर्स के साथ प्लेयर्स को इकट्ठा कर रही है।

    यह भी पढ़ें - BGMI के लिए ऐसा रहा है साल 2023 का सफर, बैटल मैच के दौरान प्लेयर्स ने पसंद किए सबसे ज्यादा ये Weapons

    • अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो एक फॉर्म भरकर इंडस के क्लोज्ड बीटा में भाग ले सकते हैं।
    • इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी देना होगा, जो आपकी Google Play ID या Apple ID से जुड़ा हुआ होता है।
    • इसके साथ ही आपको फॉर्म में कुछ जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, डिस्कॉर्ड आईडी, आपके मोबाइल का ओएस , फोन निर्माता, फोन मॉडल, रैम और मोबाइल नंबर जैसी भरनी होगी और आपको सुपरगेमिंग के डिसॉर्डर चैनल से भी जुड़ना होगा।

    क्या है Indus?

    • Indus की बात करें तो यह एक भारतीय मूल का बैटल रॉयल गेम है, जो दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता का विकास करते हुए दुनिया भर के गेमर्स को इसके साथ जोड़ना चाहता है।
    • बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक क्लोज्ड बीटा ट्रेलर भी जारी किया है, जो गेम के मैप्स और कैरेक्टर्स को दिखाता है।

    यह भी पढ़ें - BGMI में पाने चाहते हैं फ्री Ace Gold करेंसी तो ये तरीके आएगा काम, बस करना होगा इतना, यहां जानें सारी डिटेल