Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Labour Card Online: इस कार्ड से मिलते हैं सरकारी योजनाओं के लाभ, आपके पास नहीं है तो ऐसे करें फटाफट अप्लाई

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 07:00 AM (IST)

    अगर आपने अभी तक लेबर कार्ड नहीं बनवाया है तो यहां इस कार्ड को बनवाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस बताने वाले हैं। इसके लिए आप घर पर ही मोबाइल के जरिये आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड से मिलने वाले फायदे राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हो सकते हैं। हालांकि इसका आवेदन करने का तरीका हर राज्य का लगभग एक जैसा ही होता है।

    Hero Image
    Labour Card Online अप्लाई करने का तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लेबर कार्ड (Labour card) सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाला एक जरूरी कार्ड है, जिसे मजदूरों के लिए जारी किया जाता है। इस कार्ड के होने से श्रमिकों को दुर्घटना बीमा और हेल्थ बीमा का लाभ मिल सकता है। इसका मकसद ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाना है जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपने अभी तक लेबर कार्ड नहीं बनवाया है तो यहां इस कार्ड को बनवाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस बताने वाले हैं। इसके लिए आप घर पर ही मोबाइल के जरिये आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड से मिलने वाले फायदे राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हो सकते हैं। हालांकि इसका आवेदन करने का तरीका हर राज्य का लगभग एक जैसा ही होता है।

    फॉलो करने हैं ये स्टेप

    स्टेप 1- लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले labourcard.gov.in> State Government Labour Departments पर क्लिक करें।

    स्टेप 2- ऐसा करने के बाद उन राज्यों की लिस्ट आ जाएगी। जहां पर लेबर कार्ड बन रहे होंगे। इनमें से आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है।

    स्टेप 3- इसके आपके राज्य का लेबर डिपार्टमेंट का पेज खुलकर आ जाएगा।

    स्टेप 4- अब एक नए पेज पर 12 अंकों की आधार संख्या और आवेदन का नाम डालें और ग्रीन बटन पर क्लिक करके ऑथंटिकेट कर दें।

    स्टेप 5- अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें कुछ जरूरी डिटेल फिल करनी होगी। यहां ध्यान रखें आपको अपने काम के बारे में भी जानकारी देनी होगी। इस फॉर्म को ध्यान से भरना है।

    स्टेप 6- फॉर्म फिल करने के बाद इस सबमिट कर दें। इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। जिससे कि आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं।

    स्टेप 7- अलग-अलग राज्यों की लेबर कार्ड बनाने की समय सीमा ऊपर नीचे हो सकती है। हालांकि आवेदन करने का यही प्रॉसेस रहेगा।

    जरूरी डॉक्यूमेंट की डिटेल

    इसके लिए राज्यों के अनुसार डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं। लेकिन कुछ कॉमन डॉक्यूमेंट आपके पास होना अनिवार्य है। जैसे कि कलर फोटो, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर आवेदन पत्र चाहिए। उम्र दस्तावेज के लिए आधार कार्ड, अंकसूची, वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- itel T11 Pro: सस्ती कीमत में लॉन्च हुए 42 घंटे चलने वाले आईटेल के ईयरबड्स, ANC टेक्नोलॉजी के साथ ये हैं खूबियां