अपने स्मार्टफोन के Font साइज को बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को करें फॉलो
इन तरीकों से अपने स्मार्टफोन के फॉन्ट को बदले और अपनी सुविधा के अनुसार उन्हें सेट करें।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन भले ही आज के समय में जरुरत का साधन सा बन गया है। लेकिन अभी भी कई लोगों को ठीक से फोन को ऑपरेट करना नहीं आता। इसी के साथ यूजर्स को फॉन्ट बदलने और उसके साइज को बदलने को लेकर भी परेशानी आती है। यह एक ऐसी शिकायत है जिसे आप अपने घरों में बड़े लोगों से अक्सर सुनते होंगे।
आज हम यूजर्स की इन्हीं शिकायत पर बताने जा रहे हैं कि अपने मोबाइल का फॉन्ट साइज कैसे बदलें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Menu में जाएं।
- यहां आपको Settings ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको ढेर सारे ऑप्शन्स दिखेंगे, इन्हीं में से एक Display ऑप्शन भी आपको दिखाई देगा।
- Display पर जा कर क्लिक करें। Display में भी आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे, यहीं पर आपको Font Size दिखाई देगा, तो सीधे Font Size पर क्लिक करें।
- Font Size क्लिक करने पर आपको चार ऑप्शन्स दिखाई देंगे। ये चार ऑप्शन्स हैं Small, Normal, Large, Extra Large।
- फोन का डिफाल्ट फॉन्ट साइज Normal होता, लेकिन अगर आपको लगता है कि ये फॉन्ट देखने में बड़ा लग रहा है तो Small पर क्लिक करें, इसके बाद आपके मोबाइल में दिखाई दे रहे अक्षर(Words) छोटे दिखने लगेंगे।
अगर आप स्मार्टफोन को अपने घर के किसी बड़े सदस्य को दे रहे हैं तो Large फॉन्ट एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इससे फोन के अक्षर बड़े दिखने लगेंगे और आप आसानी से बिना नजर गड़ाए किसी भी शब्द को पढ़ सकेंगे। वहीं Extra Large ऑप्शन बहुत कम यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे फोन के अक्षर काफी बड़े दिखते है, जिन्हें देखने की हमें आदत नहीं होती है। तो आप अपने स्मार्टफोन में जाकर इस ऑप्शन को चेक करें और अपनी सुविधा के अनुसार फॉन्ट को सेट करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।