Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां जानें WhatsApp पर ग्रुप में वीडियो कॉल करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, मिनटों में होगी दोस्तों से बात

    WhatsApp पर ग्रुप में वीडियो कॉल करने का फीचर मिलता है। लेकिन अधिकतर यूजर्स को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है। वहीं कुछ को पता भी होता है तो वह कॉल करने का तरीका नहीं जानते हैं। एक साथ वाट्सऐप पर 32 लोगों को वीडियो कॉल किया जा सकता है। हम यहां स्टेप-बाय-स्टेप ग्रुप में वीडियो कॉल करने का तरीका बताने वाले हैं।

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sun, 14 Jan 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp पर ग्रुप में वीडियो कॉल करने का तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में हर स्मार्टफोन यूजर करता है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे फीचर हैं, जो यूजर्स के मुश्किल काम को आसान बना देते हैं।

    इसके अलावा कुछ ऐसी भी सुविधाएं हैं जो प्लेटफॉर्म की तरफ से प्रदान की जाती हैं और इन्हीं में से एक ग्रुप वीडियो कॉल करना भी है। हालांकि, कुछ यूजर्स को कॉल करने का तरीका नहीं पता होता है। हम यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड फोन से ग्रुप वीडियो कॉल का तरीका

    एंड्रॉइड फोन में ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। बता दें एक साथ वाट्सऐप पर 32 लोगों को ही वीडियो कॉल किया जा सकता है।

    जिस व्यक्ति को वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसका चैट बॉक्स ओपन करें

    ऐसा करने के बाद वीडियो और ऑडियो दो आईकन दिखाई देंगे। वीडियो वाले पर टैप करके आगे बढ़ जाएं।

    जब व्यक्ति कॉल रिसीव कर लेगा तो > open menu > दिखेगा। जिस पर क्लिक करें और तीसरे पर्सन को कॉल पर जोड़ने के लिए सर्चबॉक्स में उसका नाम सर्च करें और फिर उसे कनेक्ट कर लें।

    ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल होने का तरीका

    पहले हमने आपको बताया कि आप किस तरह ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं। अब यहां बता रहे हैं कि अगर कोई आपको ग्रुप में वीडियो कॉल करता है तो कैसे शामिल होना है।

    कॉल में शामिल होने के लिए एक नोटिफिकेशन आएगा, जिस पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं।

    यहां Join करने का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करते ही आप जॉइन हो जाएंगे।

    ध्यान दें अगर कॉल में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो कॉल को इग्नोर करना होगा।

    ये भी पढ़ें- अब घर की सिक्योरिटी होगी मजबूत! Xiaomi ने लॉन्च किया कम कीमत में 360 Home Security Camera, जानिए खूबियां