ऑनलाइन रूम या होटल बुक करते वक्त रहें सतर्क, एक गलती बन सकती है बड़ी मुसीबत
Online Hotel Booking Frauds ऑनलाइन रूम या होटल बुक करते वक्त कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कई ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं जो लालच के चक्कर में आम लोगों को फंसा रहे हैं। कुछ लोग लालच में आकर पहले पेमेंट भी कर देते हैं। लेकिन बाद में पता चलता है कि उनके साथ तो फ्रॉड हो चुका है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम कहीं घूमने का प्लान करते हैं, तो सबसे पहले ठहरने की जगह तलाशते हैं। ऐसा करने के लिए वेबसाइट और ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। रूम बुक करते वक्त की गई एक छोटी-सी गलती भी बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। हम यहां कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जो रूम या होटल बुक करते वक्त हमेशा जेहन में रखनी चाहिए।
फेक वेबसाइट और ऐप से सतर्क
डिजिटल फ्रॉड्स की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे होटल इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है। कई ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं, जो कम दाम में रूम या होटल दिलाने का वादा करते हैं, लेकिन असल में इनकी सच्चाई कुछ और ही होती है। यहां ज्यादा डिस्काउंट का लालच दिया जाता है और पहले पेमेंट करने की भी शर्त होती है।
ऐसे में कुछ लोग लालच में फंस जाते हैं और पेमेंट कर देते हैं। जबकि ऐसा करना सही नहीं है। इसलिए जब भी रूम या होटल बुक करें तो वेबसाइट और ऐप की अच्छे से जांच कर लें।
ऑनलाइन रिव्यू पढ़ लें
किसी भी ऐप या वेबसाइट के बारे में जांच करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप रिव्यूज पढ़ लें। साथ में होटल और रूम प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइट पर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क करके ज्यादा जानकारी ले लें।
असली डॉक्युमेंट देने से बचें
चेक इन करते वक्त आधार कार्ड मांगा जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति में आप मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ज्यादातर सिक्योरिटी डिटेल छिपी होती हैं और यह सब जगह वैलिड भी है। अगर कोई मास्क्ड आधार एक्सेप्ट न करे तो उसकी शिकायत की जा सकती है। असली आधार देने में रिस्क होता है। क्योंकि इसके साथ हमारी बैंक समेत कई जरूरी डिटेल जुड़ी रहती है।
पेमेंट डिटेल
अपने कार्ड की डिटेल भरने से पहले वेबसाइट या ऐप की विश्वसनीयता को चेक करना जरूरी है। अगर किसी फर्जी साइट के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी चली जाती है, तो इनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही किसी के साथ भी ओटीपी शेयर करने से बचना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।