Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है Jio का 2GB डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम, बेनिफिट्स जबरदस्त!

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    जियो अपने ग्राहकों को उनकी अलग-अलग जरूरत के हिसाब से कई प्लान ऑफर करता है। ये प्लान अलग-अलग वैलिडिटी और एडिशनल बेनिफिट्स के साथ आते हैं। फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के 2GB डेली डेटा वाले सबसे अफोर्डेबल प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल।

    Hero Image
    जियो का ये प्लान 200 रुपये से कम में 2GB डेली डेटा देता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक Jio सब्सक्राइबर हैं और टाइट बजट के साथ 2GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज, हम 2025 में Jio के सबसे अफोर्डेबल 2GB डेली डेटा प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं। ये वो प्लान है जो शॉर्ट-टर्म हेवी डेटा यूजर्स को संतुष्ट करेगा और उन्हें अनलिमिटेड 5G भी ऑफर करेगा। जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 198 रुपये है। ये इंडस्ट्री का एकमात्र प्लान है जो 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G के साथ आता है। आइए प्लान के सभी बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो 198 रुपये प्रीपेड प्लान कंप्लीट बेनिफिट्स

    रिलायंस जियो का 198 रुपये का प्रीपेड प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और रोज 2GB ऑफर करता है। ये प्लान ट्रू 5G बेनिफिट के साथ भी आता है। इस प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स JioTV, JioCinema और JioCloud हैं। रिलायंस जियो केवल अपने 2GB डेली डेटा या उससे ज्यादा के प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G ऑफर करता है। इस तरह ये Jio ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक्टिव सर्विस वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान है।

    इस प्रीपेड प्लान की सर्विस वैलिडिटी केवल 14 दिन है। हालांकि, अगर आप 28 दिनों के लिए यही प्लान चाहते हैं, तो आप 349 रुपये वाले प्लान के लिए जा सकते हैं। औसत डेली कॉस्ट तुलना पर, 198 रुपये वाला प्लान 349 रुपये वाले प्लान से ज्यादा महंगा है। 349 रुपये वाले प्लान के साथ, 198 रुपये वाले प्लान के सभी बेनिफिट्स मिलते हैं। अंतर केवल सर्विस वैलिडिटी में है।

    जहां 198 रुपये वाला प्लान 14 दिनों के लिए आता है, वहीं 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों के लिए आता है। Jio ग्राहकों के लिए 2GB डेली डेटा प्रीपेड ऑप्शन्स के ढेर सारे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। ये दोनों प्लान सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन्स हैं जो आपको सभी के बीच मिलेंगे।

    Jio ने हाल ही में अपने दो प्लान्स की वैलिडिटी भी घटाई थी। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:

    19 रुपये डेटा वाउचर प्लान

    19 रुपये का प्लान पहले एक डेटा ऐड-ऑन के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसकी वैलिडिटी यूजर के बेस प्लान से जुड़ी होती थी। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर के बेस प्लान की 84-दिन की वैलिडिटी है, तो 19 रुपये का वाउचर उसी पीरियड तक चलेगा। अब, वैलिडिटी को काफी कम करके केवल 1 दिन कर दिया गया है। यूजर्स को अभी भी 1GB डेटा मिलेगा, लेकिन कम समय-सीमा का मतलब है कि उन्हें डेटा का जल्दी से इस्तेमाल करना होगा और जरूरत पड़ने पर दूसरा प्लान खरीदना होगा।

    29 रुपये डेटा वाउचर प्लान

    2GB डेटा ऑफर करने वाले 29 रुपये के प्लान में भी बदलाव हुए हैं। इसकी वैलिडिटी 2 दिनों तक लिमिट कर दी गई है, जिसके बाद कोई भी अनयूज्ड डेटा अपने आप एक्सपायर हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अगर करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग, तो जान लें नए ब्रशिंग स्कैम के बारे में, वरना बाद में पड़ेगा पछताना!