Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio vs Airtel vs Vi: 150 रुपये से कम कीमत वाला किसका प्लान है बेहतर, मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 05:22 PM (IST)

    भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनियां है जो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी शामिल है जिसकी कीमत 150 रुपये से कम हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिल सकती है। आज हम आपको Jio Airtel और Vi के कुछ प्लान्स के बारे में बताएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Jio vs Airtel vs Vi: 150 रुपये से कम कीमत वाले प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग मोबाइल रिचार्ज तो जरूर ही कराते हैं। भले ही उनके पास वाई फाई की सुविधा क्यों न हो। ऐसे में अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो टेलीकॉम कंपनियां आपके लिए 150 रुपये से कम का प्लान लाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि तीनों ऑपरेटरों एयरटेल, जियो और वीआई (वोडाफोन) ने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में लगभग 20% की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही कंपनियों ने नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी पेश किए। बता दें कि 150 रुपये प्लान के तहत आपको कल दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन टैरिफ प्लान के साथ आपको एक्स्ट्रा डेटा प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है।

    Jio रिचार्ज प्लान

    • Jio अपने कस्टमर्स के लिए 150 रुपये के तहत कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान लाता रहता है। इस लिस्ट में एक प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसकी कीमत 119 रुपये है।
    • इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300SMS और 1.5GB दैनिक डेटा की सुविधा के साथ Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
    • इसके अलावा कंपनी 149 रुपये का प्लान लाती है, जो 20 दिनों की वैलिडिटी ,असीमित वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS के साथ 1 जीबी दैनिक डेटा की सुविधा देता है।
    • यह प्लान Jio TV, JioCinema, Jio Security और JioCloud के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के अतिरिक्त लाभ के साथ भी आता है।

    यह भी पढ़ें - BGMI 3.0 Update: बीजीएमआई 3.0 अपडेट पॉडकास्ट की हुई घोषणा , गेमिंग अपडेट, थीम्स से लेकर इवेंट तक, मिलेगी हर जानकारी

    एयरटेल रिचार्ज प्लान

    • आपको बता दें कि एयरटेल आपको इस प्राइस सेगमेंट में कोई प्लान नहीं देता है, लेकिन आपको 155 रुपये का एक रिचार्ज टैरिफ मिलता है।
    • इसमें आफको 1 जीबी दैनिक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 24 दिनों की वैधता के लिए 300 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ -साथ आपको प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक की सुविधा मिलती है।

    वीआई रिचार्ज प्लान

    • वोडाफोन आइडिया 150 रुपये के अंदर 2 प्लान लाता है। जिसमें 129 रुपये और 149 रुपये का प्लान शामिल है।
    • 129 रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 18 दिनों की वैधता, 200MB डेटा और SMS की सुविधा मिलती है।
    • वहीं अगर इसके 149रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ असीमित कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ आपको 1GB दैनिक डेटा मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी; इन पोस्टपेड प्लान के साथ मिल रही है 6 महीने की Swiggy One मेंबरशिप यहां जानें पूरी डिटेल