Move to Jagran APP
Featured story

Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar का फ्री में ले सकते हैं मजा, बस करवाना होगा Jio का ये रिचार्ज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट वॉच करना आज कल के ट्रेंड में शुमार हो चुका है। हालांकि परेशानी तब आती है जब Netflix Amazon Prime Video Disney+Hotstar जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए अलग से फी पे करने की जरूरत पड़ती है। बहुत से यूजर इसे एक्स्ट्रा खर्चा मान अपनी एंटरटेनमेंट की जरूरत को खास अहमियत नहीं देते।अगर आप जियो यूजर हैं तो रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी का मजा लें।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 22 May 2024 10:30 AM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 10:30 AM (IST)
Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar का फ्री में ले सकते हैं मजा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट वॉच करना आज कल के ट्रेंड में शुमार हो चुका है। हालांकि, परेशानी तब आती है जब Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए अलग से फी पे करने की जरूरत पड़ती है।

बहुत से यूजर इसे एक्स्ट्रा खर्चा मान अपनी एंटरटेनमेंट की जरूरत को खास अहमियत नहीं देते। यूजर्स की इसी स्थिति को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी की सर्विस भी देती है।

अगर आप भी जियो यूजर हैं तो रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी का मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में जियो के कुछ प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ Netflix, Prime, Disney+Hotstar को फ्री में इंजॉय कर सकते हैं-

जियो का सबसे सस्ता प्लान

ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ जियो का सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये में आता है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 56 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

इस प्लान में Netflix, Prime Video और Hotstar तो नहीं, लेकिन Sony LIV के साथ JioTV का एक्सेस, ZEE5 और 1 महीने के लिए JioCinema Premium subscription की सुविधा मिलती है।

जियो 857 रुपये वाला प्लान

जियो का दूसरा प्लान 857 रुपये में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान में 168 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

प्लान में Prime Video Mobile Edition का 84 दिन का सब्सक्रिप्शन और JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा मिलती है।

जियो के 1099 और 1198 रुपये वाले प्लान

जियो का तीसरा और चौथा प्लान 1099 और 1198 रुपये में आता है। दोनों ही प्लान में 168 GB डेटा की सुविधा मिलती है। प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

1099 रुपये वाले प्लान में Netflix Mobile की सुविधा मिलती है। 1198 रुपये वाले प्लान के साथ Prime Video MobileDisney+ Hotstar Mobile (3 months) और JioTV की सुविधा मिलती है। दोनों ही प्लान में 84 दिन का JioCinema Premium subscription मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Jio AirFiber: अफोर्डेबल कीमत में मिलेगा हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट, जानिए कैसे लगवाएं कनेक्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.