Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio लाया फ्री 'AI Classroom' कोर्स, जानें क्या-क्या सिखाया जाएगा

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 03:25 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने भारत में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए AI क्लासरूम नामक एक मुफ्त ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह चार सप्ताह का कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी जानकारी और व्यावहारिक उपयोग सिखाएगा। जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य देश भर में एआई लर्निंग को बढ़ावा देना है।

    Hero Image
    Jio लाया फ्री 'AI Classroom' कोर्स, जानें क्या-क्या सिखाया जाएगा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में डिजिटल एजुकेशन को नई दिशा देने के लिए जियो ने अपना नया ऑनलाइन प्रोग्राम ‘AI Classroom’ लॉन्च कर दिया है। यह एक चार हफ्तों का फ्री कोर्स है, जो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी जानकारी और उसके प्रैक्टिकल इस्तेमाल सिखाने के लिए बनाया गया है।इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान कंपनी ने इस कोर्स की घोषणा की है। जियो का कहना है कि यह पहल जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट की पार्टनरशिप  में शुरू की गई है, ताकि देशभर में AI लर्निंग को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे लें ‘AI Classroom’ कोर्स?

    कोर्स को आप www.jio.com/ai-classroom वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं। इसे पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप पर आसानी से किया जा सकता है, हालांकि मोबाइल यूजर्स के लिए यह उपलब्ध नहीं है। जियो का कहना है कि जियोपीसी का इस्तेमाल कर कोर्स पूरा करने वाले यूजर्स को जियो इंस्टीट्यूट की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जबकि अन्य पार्टिसिपेंट्स को कंप्लीशन बैज दिया जाएगा।

    क्या-क्या सिखाया जाएगा कोर्स में?

    दरअसल इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कई AI टूल्स के साथ काम करने और उन्हें समझने का मौका दिया जाएगा। इस कोर्स में आपको एआई की बेसिक समझ, जानकारी और प्रोजेक्ट्स को ऑर्गेनाइज करने के तरीके और डिजाइन, स्टोरी और प्रेजेंटेशन बनाना सिखाया जाएगा। इसके साथ ही कोर्स में रियल प्रोब्लेम्स के सलूशन में एआई का उपयोग जैसे टॉपिक्स कवर किए जाएंगे।

    AI वर्ल्ड से जुड़ेगा हर कोई

    वहीं इस कोर्स के लॉन्च पर कंपनी ने कहा कि तकनीक तभी सशक्त बनती है जब वह सबके लिए सुलभ हो। जियो एआई क्लासरूम के जरिए हम हर स्टूडेंट और युवा को AI वर्ल्ड से जोड़ना चाहते हैं। यह पहल भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एरिया में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

    यह भी पढ़ें- Jio का फैमिली प्लान: 4 SIM एक साथ चलेंगे, अनलिमिटेड कॉलिंग; 75GB डेटा और ढेरों सब्सक्रिप्शन फ्री