Shut Down और Sleep Mode एक दूसरे से कैसे होते हैं अलग, कौन-सा ऑप्शन है आपके लिये बेहतर
Sleep vs Shutdown आज हम आपको लैपटॉप के Shut Down और Sleep Mode के बारे में बताने वाले हैं की ये एक दूसरे से कैसे अलग हैं। इन दोनों का इस्तेमाल कब करना चाहिए और इसके नुकसान क्या हैं। (फाइल फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आप इस बात से सहमत होंगे कि आपका लैपटॉप एक ऐसा उपकरण है जिसके बिना आप काम नहीं चला सकते हैं, इसलिए इसे ज्यादा देर तक चालू रखना जरूरी है। कभी-कभी हम काम से उठने या थोड़ी देर ब्रेक लेने के लिये अपने लैपटॉप या पीसी को स्लीप मोड पर डाल देते हैं।
कुछ लोग अपने लैपटॉप को बंद कर देते हैं। आइये जानते हैं कि Shut Down और Sleep Mode एक दूसरे से अलग कैसे होता है। और इनके फायदे और नुकसान क्या है।
स्लीप मोड क्या है?
आप शायद स्लीप मोड से परिचित हैं। यह तब होता है जब लैपटॉप न चलाने के बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन काली और खाली हो जाती है। यह एक ऐसी अवस्था है जब आपका पीसी बहुत कम बिजली का इस्तेमाल करता है।
उस समय आपके पीसी पर जो कुछ भी चल रहा होता है, जैसे वेबसाइट, एप्लिकेशन और खुले डॉक्यूमेंट, पीसी की शॉर्ट-टर्म मेमोरी, रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) में सेव हो जाते हैं। आप सेटिंग में जाकर स्लीप मोड सेलेक्ट कर सकते हैं। आगे आप काम कर रहे हैं और कुछ मिनट के लिये कहीं जाना हो तो आप स्लीप मोड में लैपटॉप डाल कर जा सकते हैं।
शटडाउन क्या होता है?
अपने लैपटॉप को बंद करने से यह पूरी तरह से बंद हो जाता है। सभी प्रोग्राम, एप्लिकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम बंद हो जाते हैं, और सभी मेमोरी क्लियर हो जाती है। जब आपका काम पूरा हो जाता है या दिन के अंत में आप अपने लैपटॉप को बंद कर देते हैं। अपने पीसी को बंद करने के लिए कुछ सेकंड के लिए पावर बटन को लंबे समय तक दबाएं। शटडाउन करने से लैपटॉप ऑफ हो जाता है और इसे वापस चालू करने के लिये लैपटॉप को ऑन करना पड़ता है।
शटडाउन से स्लीप मोड अलग कैसे है?
स्लीप और शटडाउन के बीच दो मुख्य अंतर हैं। पहला बूटअप समय है। जब आप चाहते हैं कि आपका पीसी स्लीप मोड से बाहर आ जाए, तो यह तेजी से स्टार्ट हो जाएगा। आपके डेस्कटॉप पर वापस आने में बस कुछ सेकंड लगते हैं। चुकी सारा काम RAM में स्टोर हो जाता है, आप वहीं से शुरू कर सकते हैं जहां आपने लैपटॉप को स्लीप किया था।
वहीं बंद लैपटॉप को शुरू करने के लिए, इसे बूट होने में एक मिनट या उससे अधिक समय लगेगा और यदि आपके पीसी के शुरू होने पर कुछ ऐप्स को खोलने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है तो इससे भी अधिक समय लगेगा। साथ ही, शटडाउन से पहले आपको अपना सारा काम वापस से स्टोर या शुरू करना होगा। दूसरा अंतर बिजली की खपत का है।
लैपटॉप के लिए अच्छा ऑप्शन कौन
यदि आप दिन भर अपने लैपटॉप पर काम करते और बंद करते हैं, या यदि आप दोपहर के डिनर के लिए बाहर जाते हैं, तो स्लीप मोड करना सबसे अच्छा है। अपने लैपटॉप को रात भर स्लीप मोड में रखना भी ठीक है अगर आप सुबह सबसे पहले काम शुरू करने की प्लानिंग बनाते हैं। जब आप अपना काम पूरा कर लें तो अपने लैपटॉप को बंद करना बेहतर होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।