Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Nitro 5: लॉन्च हुआ एसर का तगड़ा गेमिंग लैपटॉप, फीचर बना देंगे दीवाना

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 09:52 PM (IST)

    Acer Nitro 5 नया एसर नाइट्रो 5 (2023) AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर को स्पोर्ट करने वाला भारत का पहला लैपटॉप है। यह GeForce RTX 3050 GPU 32GB तक रैम जैसे फीचर से लैस है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Acer has refreshed its Nitro 5 line up of gaming laptops in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एसर ने अपने नाइट्रो 5 गेमिंग लैपटॉप सीरीज को नए प्रोसेसर और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया है। लैपटॉप अब AMD Ryzen 7000 सीरीज के अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ आता है, जो AMD के Zen 4 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इनके अलावा, नाइट्रो 5 में गेम खेलने और वीडियो देखने के लिए एक शानदार डिस्प्ले है, साथ ही एक बहुत अच्छा जीपीयू भी है। आइए एक नजर डालते हैं एसर नाइट्रो 5 के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Nitro 5 की कीमत

    एसर नाइट्रो 5 की कीमत भारत में 79,990 रुपये से शुरू होती है। 79,990 रुपये में, आपको नाइट्रो 5 का बेस मॉडल मिलेगा और लैपटॉप के अन्य स्पेक वेरिएंट की कीमत अधिक हो सकती है। आप लैपटॉप को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट, एसर ई-स्टोर और एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिए एक्सचेंज पर 3000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का ऐलान किया है।

    Acer Nitro 5 की स्पेसिफिकेशन्स

    एसर नाइट्रो 5 में 165Hz रिफ्रेश रेट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ 15.6 इंच का QHD डिस्प्ले है। लैपटॉप AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 30 सीरीज GPU से लैस है। इसमें दो M.2 PCIe SSD स्लॉट भी हैं और यह 32GB DDR5 रैम तक सपोर्ट करता है। इनके अलावा, नाइट्रो 5 एचडीएमआई 2.1 और यूएसबी 3.2 सहित पोर्ट की एक बड़ी सीरीज के साथ आता है। लैपटॉप में 4-ज़ोन RGB कीबोर्ड और DTS:X अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल 2W स्पीकर भी हैं।

    Acer Nitro 5 के फीचर्स

    लैपटॉप 57.5 Wh 4-सेल ली-आयन बैटरी से लैस है, जो 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। Acer ने Acer Nitro 5 (2023) लैपटॉप को GDDR6 NVIDIA GeForce RTX 30 सीरीज GPU से लैस किया है। लैपटॉप में बेहतर परफॉरमेंस को बनाए रखने के लिए डुअल-फैन कूलिंग, डुअल इंटेक्स (ऊपर और नीचे), और एक क्वाड-एग्जॉस्ट पोर्ट डिज़ाइन है। एसर यूजर को नाइट्रोसेंस यूटिलिटी ऐप का इस्तेमाल करके पंखे की स्पीड, लाइट जैसी चीजों को कंट्रोल करने देता है।