Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या होता है Incognito mode, कितनी सेफ रहती है आपकी सर्च हिस्ट्री; यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 06:08 PM (IST)

    Incognito mode अगर आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर होगा तो आपने Incognito mode का इस्तेमाल जरूर किया होगा। आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि इसका इस्तेमाल कितना सेफ है। क्या कोई तीसरी पार्टी भी है जो आपके सर्च पर नजर रखती है? (फाइल फोटो जागरण )

    Hero Image
    Is Incognito Mode Really Private Safe know all details about your browsing data

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप लैपटॉप और स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो Incognito mode के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक सेफ्टी फीचर है, जो लगभग सारे ब्राउजर में देखने को मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ प्राइवेट चीजें सर्च करनी होती है, जिसके बारे में हम किसी को बताना नहीं चाहते हैं तो ऐसे में इंकॉग्निटो मोड काम आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या इंकॉग्निटो मोड सेफ है? जो हम सर्च करते हैं, वो किसी तीसरे को तो नहीं पता चल जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने वाले हैं कि इंकॉग्निटो मोड क्या होता है? इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और ये सेफ है या नहीं।

    क्या होता है Incognito mode

    अधिकांश वेब ब्राउजर (जो आप इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए करते हैं) डिफाल्ट रूप से आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट और पेज का रिकॉर्ड रखते हैं। अपने 'हिस्ट्री' को रीस्टोर करके आप बाद में कंटेंट को आसानी से खोज और फिर से देख सकते हैं। सेटिंग के लिए प्रत्येक ब्राउजर का एक अलग नाम है। क्रोम में यह इंकॉग्निटो मोड के नाम से, माइक्रोसॉफ्ट एज में यह प्राइवेट मोड और सफारी में प्राइवेट ब्राउजिंग के नाम से जाना जाता है।

    Incognito mode क्या छुपाता है?

    जब आप प्राइवेट ब्राउजिंग मोड में इंटरनेट पर सर्च करते हैं, तो आपके द्वारा सभी प्राइवेट टैब बंद करने के बाद आपका ब्राउजर वेबसाइट्स की हिस्ट्री डिटेल अपने पास नहीं रखता है। हटाई गई जानकारी में ब्राउजिंग हिस्ट्री है जो आप अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर सर्च करते हैं। इस मोड में कूकीज को भी सेव नहीं किया जाता है, जिसमें आपकी लॉगिन जानकारी होती है।आपके द्वारा विजिट की गई वेबसाइट की हिस्ट्री तक सेव नहीं होती है।

    क्या Incognito mode इस्तेमाल करना सेफ है

    Incognito mode का इस्तेमाल सेफ हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से प्राइवेट नहीं है। यह सच है कि आपके डिवाइस का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति आपका सर्च हिस्ट्री नहीं देख पाएगा, फिर भी आपकी ब्राउजिंग को जरूरत पड़ने पर कई लोग देख सकते हैं।

    आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकांश सर्च इंजन आपके द्वारा की जाने वाली सर्च का रिकॉर्ड रख सकते हैं, जब तक कि आप उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैं। यदि आप किसी स्कूल या प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल किया है, तो आईटी विभाग आपकी एक्टिविटी के रिकॉर्ड देख सकता है।

    ये लोग रखते हैं एक्टिविटी पर नजर

    आपका ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर आपके द्वारा ऑनलाइन किए जाने वाले कामों का भी रिकॉर्ड रखेगा। यदि आप पर फिल्मों को ऑनलाइन पायरेट करने का आरोप लगाया गया है, तो मूवी स्टूडियो या वितरक आपसे हर्जाना मांगने के लिए आपके ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर से आपका ब्राउजर प्राप्त करने के लिए कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

    जब आप इंकॉग्निटो मोड में होते हैं और Twitter जैसी वेबसाइट में लॉग इन करते हैं, तो आप गुमनाम नहीं रहेंगे। साइट आपके डाटा को अन्य वेबसाइट के साथ भी शेयर कर सकती है।