Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Instagram पर यूजर्स को मिला Repost फीचर, रील्स और पोस्ट शेयर करना हुआ आसान; जानें नया तरीका

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    इंस्टाग्राम ने आखिरकार रिपोस्ट फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर से यूजर्स किसी रील या पोस्ट को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अपने अकाउंट से रिपोस्ट कर सकते ...और पढ़ें

    Instagram Repost Feature कैसे काम करता है?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram ने आखिरकार रिपोस्ट फीचर (Instagram Repost Feature) को रिलीज कर दिया है। इंस्टाग्राम पर इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी रील या पोस्ट को बिना थर्ड पार्टी ऐप या किसी तामझाम के अपने अकाउंट से रिपोस्ट कर सकते हैं। यूजर सिर्फ एक टैप के जरिए किसी भी कंटेंट को एक क्लिक में शेयर कर सकते हैं। यहां हम आपको इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Instagram Repost Feature?

    Instagram Repost फीचर की मदद से यूजर्स को किसी भी पब्लिक रील या फिर पोस्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। रिपोस्ट किया गया कंटेंट आपकी प्रोफाइल पर अलग से Reposts टैब पर दिखाई देगा। इसके साथ ही इस पोस्ट को यूजर्स के फ्रेंड्स और फॉलोवर्स भी मेन फीड में देख पाएंगे।

    यह फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम का फीचर हैं, जो किसी रील या इंस्टा पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं। अभी तक यूजर्स डीएम या फिर मैसेजिंग ऐप के जरिए किसी पोस्ट या रील को शेयर कर पाते थे। इस फीचर का फायदा कंटेंट क्रिएटर्स को भी होगा। पोस्ट शेयर होने पर उनकी रीच पहले से ज्यादा होगी। रिपोस्ट के साथ-साथ यूजर्स को कैप्शन लिखने का ऑप्शन भी मिलेगा।

    Instagram Repost फीचर को कैसे यूज करें?

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टॉल इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करना है।

    स्टेप 2: इंस्टाग्राम ओपन करें और रील या पोस्ट करने के लिए रिपोस्ट आइकन पर क्लिक करें। यह आइकन दो तीर से बने सर्कल की तरह है। यह लाइक, कमेंट और शेयर बटन के पास में स्थित है।

    स्टेप 3: रिपोस्ट के आइकन पर क्लिक करते ही एक बबल दिखाई देगा, जिस पर यूजर्स कैप्शन या फिर रिएक्शन दे सकते हैं। यह ऑप्शनल है। आप बिना कुछ रिएक्शन के साथ भी रिपोस्ट कर सकते हैं।

    रिपोस्ट किया रील या पोस्ट आपके प्रोफाइल पर Reposts टैब पर दिखाई देगा। इसके साथ ही आपके दोस्तों और फॉलोअर्स के फीड पर भी यह पोस्ट दिखाई देगी। इसके साथ ही आप भी अपनी प्रोफाइल में रिपोस्ट टैब में जा कर इन पोस्ट को देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Instagram ने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी किए 3 नए फीचर, नए फ्रेंड्स टैब से लेकर जानें क्या-क्या मिला नया