मई में कितने टेम्परेचर पर चलाएं AC? ये 5 जरूरी टिप्स भी जरूर करें फॉलो
अगर आप भी अपने घर में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लें कि आखिर इस मौसम में AC को कितने डिग्री टेम्परेचर पर इस्तेमाल करना सही रहेगा। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे जिससे आपका AC और भी बेहतर कूलिंग देगा। इसके अलावा AC के कुछ खास मोड का इस्तेमाल करके आप बेहतर कूलिंग का मजा ले सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और अभी से देश में भयंकर गर्मी पड़ने लगी है। देश के कई इलाकों में तो तापमान फिर एक बार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। अब ऐसी गर्मी से एयर कंडीशनर ही राहत दिला सकता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस मौसम में AC को कितने डिग्री टेम्परेचर पर इस्तेमाल करना सही रहेगा? तो चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे जिससे आपका AC और भी बेहतर कूलिंग देगा। चलिए इसके बारे में जानें...
मई में कितने टेम्परेचर पर चलाएं AC?
सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर इस महीने में कितने डिग्री टेम्परेचर पर AC इस्तेमाल करना सही है। दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि मई की इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो टेम्परेचर को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करके रखें। यह टेम्परेचर न केवल शरीर के लिए बल्कि इससे काफी ज्यादा बिजली की भी बचत होने वाली है। वहीं, अगर आप इन दिनों AC को बहुत ही लो टेम्परेचर पर यूज करते हैं, जैसे 18 या 20 तो इससे न केवल बिजली का बिल बढ़ जाएगा बल्कि AC पर भी काफी ज्यादा लोड बढ़ जाएगा।
इस खास मोड का करें यूज
वहीं, अगर आप रात को सोते वक्त AC यूज कर रहे हैं तो इसे टाइमर या स्लीप मोड के साथ इस्तेमाल करना काफी सही रहता है। टाइमर सेट करने से AC जरूरत से ज्यादा टाइम तक नहीं चलेगा और टेम्परेचर भी सही रहेगा। जिससे पावर कंजम्पशन कम होगी और बेहतर कूलिंग मिलेगी।
इन 5 टिप्स को जरूर करें फॉलो
- अगर आप AC से बेहतर कूलिंग चाहते हैं तो एयर फिल्टर को हर 15 से 20 दिनों में क्लीन करें। गंदा फिल्टर एयर फ्लो को कम कर देता है और इससे कूलिंग कम हो जाती है।
- आउटडोर यूनिट को खुली और साफ जगह पर प्लेस करें। साथ ही यूनिट के आसपास की सफाई का भी खास ध्यान रखें।
- इसके साथ ही हर 6 महीने में प्रोफेशनल सर्विस जरूर कराएं। सर्विस के दौरान रेफ्रिजरेंट, वायरिंग और लीक जैसी कोई समस्या होने पर इसे तुरंत ठीक करवाएं। इससे AC की लाइफ और बढ़ जाएगी।
- AC को हमेशा सही टेम्परेचर पर इस्तेमाल करें इससे न सिर्फ बिजली बचेगी, बल्कि शरीर के लिए भी यह अच्छा रहेगा।
- वहीं, अगर AC से अजीब आवाज या बदबू आ रही है तो इसे भी बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ये किसी टेक्निकल प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? समझिए क्यों जरूरी है ये सेटिंग बदलना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।