Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसे निकालें बिना एटीएम कार्ड के पैसा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 01:59 PM (IST)

    अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए अभी तक आपको एटीम कार्ड की जरूरत पड़ती थी और कार्ड न हो तो भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन अब आपकी इस परेशा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए अभी तक आपको एटीम कार्ड की जरूरत पड़ती थी और कार्ड न हो तो भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन अब आपकी इस परेशानी का समाधान आ गया है। अब आप बिना एटीम कार्ड के भी पैसा निकाल सकते है। चलिए बताते है कैसे:

    पढ़े: नया स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे? डोंट वरी पुराने फोन को ही बनाएं नए जैसा

    1. बिना एटीम कार्ड पैसा निकालने के लिए पहले खुद को बैंक में रजिस्टर्ड करवाएं।

    2. रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल भी कर सकते है।

    3.बैंक में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके एक मोबाइल पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा। यह एक एटीएम पिन की तरह ही काम करेगा।

    4. अब रजिस्ट्रेशन के बाद इस एमपिन से आप एटीम कार्ड जैसी सुविधा ले सकते है।

    5. इस एमपिन में एटीम कार्ड की तरह ही 5000 रुपये (प्रतिदिन) की एक लिमिट सेट है।

    इस सर्विस का ऐसे उठाएं लाभ
    1. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक से जुड़ी एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी।

    2. अब एप ओपन करके उसमें एमपिन डालकर 'CARDLESS WITHDRWAL' बटन पर क्लिक कर दें।
    3. इसके बाद जैसे ही सब्मिट करेंगे आपके मोबाइल पर एक टेंपररी पासवर्ड आ जाएगा।

    4. इस टेंपररी पासवर्ड के द्वारा आपको अपना परमानेंट पासवर्ड बनाना होगा।

    5. इसके बाद एटीएम मशीन पर जाएं और 'CASH ON MOBILE' आप्शन को सेलेक्ट करें।

    6. अब जितना भी पैसा निकालना चाहते है, उतनी रकम को दर्ज करें।

    7. बस अब आपके पास पैसा आ जाएगा।

    पढ़े: बिना सिम कार्ड के ऐसे करें कॉल

    8. इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना टेंपररी और परमानेंट पासवर्ड और अमाउंट दर्ज कराना होगा।

    9.अब आपके द्वारा डाली गई ये चारों जानकारियां यदि ठीक से मैच कर गई तो आपके द्वारा मांगा गया पैसा एटीम मशीन से मिल जाएगा।

    ध्यान दें फिलहाल ये सर्विस बस कुछ बैंकों द्वारा ही छोटे पैमाने उपलब्ध कराई जा रही है।