Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram अकाउंट को कैसे करें वेरिफाई, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 02:58 PM (IST)

    Instagram Verification इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) का गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस समस्या से कैसे बचा जाएं तो इसका एक ही उपाय है कि जल्द से जल्द इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) को वेरिफाई करा लेना चाहिए।

    Hero Image
    Photo Credit - Instagram Verification File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Instagram Verification : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) खासकर युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है। इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं। साथ ही बड़ी तादात में रील्स (Reels) बनाई जाती हैं। लेकिन इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि कोई आपके इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) का गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस समस्या से कैसे बचा जाएं, तो इसका एक ही उपाय है कि जल्द से जल्द इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) को वेरिफाई करा लेना चाहिए। इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन (Instagram Verification) प्रॉसेस काफी सिंपल है। इसके लिए बस एक शर्त है कि इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक होना चाहिए, तो आइए जानते हैं कि कैसे इंस्टाग्राम को वेरिफाई कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे Instagram Account वेरिफाई 

    • सबसे पहले Instagram ओपन करें, जहां टॉप राइट कॉर्नर पर तीन लाइन दिखेंगी, जिस पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको Setting ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद Account ऑप्शन दिखेगा। Account ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Request Verification ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा, जो आपके ऑफिशियल डॉक्यूमेंट पर दर्ज हो। इसके बाद किस डॉक्यूमेंट से अकाउंट वेरिफाई करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करना होगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, टैक्स फाइलिंग, पासपोर्ट, यूटीलिटी बिल, आर्टिकल के ऑप्शन्स मिलेंगे।
    • फिर आपको कैटेगरी सेलेक्ट करना होगा, इसमें न्यूज मीडिया, स्पोर्ट, सरकार और उससे जुड़े अधिकारी, म्यूजिक, फैशन, एंटरटेनमेंट, ब्लॉगर, इंफ्लूएंशन, डिजिटल क्रिएटर्स, गेमर, बिजनेस, ब्रांड और अन्य ऑप्शन शामिल होंगे
    • इसके बाद ऑडिएंस का ऑप्शन आता है. मतलब आपको बताना होगा कि आप कैसा कंटेंट क्रिएट करते हैं।
    • फिर लिंक का ऑप्शन आता है। मतलब अगर कोई न्यूज आर्टिकल्स हैं, तो न्यूज आर्टिकल लिंक पोस्ट करना होगा। ऐसे तीन लिंक की डिटेल देनी होगी। इसके बाद सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    इस तरह वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा। इसके 30 दिन के भीतर अकाउंट वेरिफिकेशन की डिटेल मिल जाएगी।