Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Alert on Mobile: आंधी-तूफान का फोन पर मिलेगा अलर्ट, एंड्रॉइड और आईफोन में ऑन करनी है ये सेटिंग

    Updated: Mon, 13 May 2024 08:28 PM (IST)

    अगर आप आंधी-तूफान का अलर्ट अपने फोन पर ही पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक सेटिंग को इनेबल करना होगा। एंड्रॉइड और आईफोन दोनों में ही ये सेटिंग होती है। इसे ऑन करने के बाद तूफान आने से कुछ मिनट पहले ही पता चल जाता है और आप खुद को सुरक्षित भी कर लेते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे इनेबल करना है।

    Hero Image
    आपके फोन पर मिलेगा आंधी-तूफान का अलर्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आंधी-तूफान का अलर्ट अगर आप अपने फोन पर ही पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड और iPhone में कुछ सेटिंग को इनेबल करना होगा। ऐसा करने के बाद आप आंधी और तूफान आने से पहले ही चेक कर पाएंगे। स्मार्टफोन्स में बिल्ट इन वैदर ऐप मिलता है, जो वैदर बताने का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर मिलेगा वैदर अलर्ट

    एक सेटिंग को इनेबल करने के बाद नोटिफिकेशन के जरिये वैदर अलर्ट दिया जाता है। आंधी-तूफान का अलर्ट मिलने से पहले आपको खुद सेफ करने का मौका मिल जाता है। अगर आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता है तो यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

    एंड्रॉइड और iOS में कैसे इनेबल करें सेटिंग

    iOS में इसे इनेबल करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    • सबसे पहले फोन वैदर ऐप को खोजें।
    • अब बॉटम राइट कॉर्नर में लिस्ट आइकन पर क्लिक करें।
    • ऊपरी राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स वाले गोल बॉक्स पर क्लिक करें।
    • अब नोटिफिकेशन बटन पर टैप करें।
    • Severe weather के बगल में स्थित स्विच पर टॉगल करें।

    अगर आपके आईफोन में कई सारी लोकेशन सेव हैं तो आपको वैदर ऐप को किसी एक स्पेसिक लोकेशन का एक्सेस देना होगा। ऐसा करने के बाद फोन पर ही आंधी तूफान के अलर्ट मिल जाएंगे।

    Android में इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए फॉलो करें टिप्स

    • सेटिंग ऐप ओपन करें।
    • सेटिंग में Wireless Emergency Alerts सर्च करें। अब इस पर क्लिक करें और इमरजेंसी नोटिफिकेशन में रिलेटेड टॉपिक पर क्लिक करें।
    • इनेबल अलर्ट करने के लिए बगल में स्थित स्विच पर टॉगल करें।
    • अब यहां अलर्ट सेलेक्ट पर क्लिक करें।

    ये भी पढ़ें- कहीं आपकी प्राइवेट बातें भी तो नहीं सुन रहा आपका मोबाइल? बचना है तो तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग