Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपकी प्राइवेट बातें भी तो नहीं सुन रहा आपका मोबाइल? बचना है तो तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग

    Updated: Mon, 13 May 2024 08:00 PM (IST)

    हम इंटरनेट पर क्या सर्च करते हैं यह डेटा फोन के पास होता है पर क्या आप जानते हैं कि आप जो बोलते हैं वो भी आपका फोन सुनता है। ऐसे में आपकी सारी सीक्रेट बातें फोन को पता होती है। अब आपका फोन आपकी सारी बातें न सुन पाएं इसके लिए आपको अपने फोन के माइक्रोफन एक्सिस को बंद करना होगा। आइए इसका प्रोसेस जानते हैं।

    Hero Image
    कहीं आपकी प्राइवेट बातें भी तो नहीं सुन रहा आपका मोबाइल?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप एक दिन या एक घंटा बिना मोबाइल फोन के गुजार सकते हैं। यह सोच कर ही हमें घबराहट होने लगती है। आज हमें कहीं जाना हो या फिर दुनियादारी की खबरें पता करनी हो हम पूरी तरह से स्मार्टफोन्स पर डिपेंड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपने अपने दोस्त को बोला था कि गोवा जाना है और थोड़ी देर के बाद आपको गोवा से रिलेटेड चीजें फोन में शो होने लगती है यह कैसे होता है।

    इसका तो यही मतलब हुआ कि आपका फोन आपकी सारी बातें सुन रहा है। हम जो कुछ बोलते हैं हमारा फोन सब सुनता है। दरअसल, स्मार्टफोन में ऐप्स और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए हमें परमिशन देना होता है।

    कई ऐप्स को लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरे का परमिशन लेते हैं। इन परमिशन देने के बाद ये ऐप्स हमें ट्रैक करते हैं।

    इसका सबसे अच्छा उदाहरण है गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड। इसमें वॉयस टू स्पीच फीचर के लिए माइक्रोफोन परमिशन को एनाबेल करना होता है। अगर आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब भी ये ऐप्स आपकी सारी बातें सुनता है। ऐसे में आप जब चाहे माइक्रोफोन परमिशन को वापस ले सकते हो।

    हम कई बार ऐप्स को परमिशन देकर भूल जाते हैं। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम ऐप्स के सभी परमिशन को समय-समय पर चेक करें। चलिए अब जानते हैं कि एंड्रॉयड यूजर्स और iOS यूजर्स कैसे माइक्रोफोन परमिशन को वापस ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Google Wallet से कितना अलग है DigiLocker, इस फीचर की वजह से गूगल वॉलेट है खास

    एंड्रॉयड यूजर्स कैसे करें माइक्रोफोन परमिशन को बंद

    अगर आप  एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपको माइक्रोफोन ऑफ करने के लिए Security And Privacy में जाना होगा। इसके बाद आप  Privacy टैप पर जाकर यह चेक करें कि किस ऐप ने कैमरा और माइक्रोफोन का एक्सेस लिया है।

    अब आप अपनी मर्जी से इन ऐप्स के एक्सिस को हटा सकते हैं। यूजर चाहे तो पूरे फोन से ही माइक्रोफोन और कैमरे के एक्सेस को हटा सकता है।  

    माइक्रोफोन ऑफ करने के लिए iOS यूजर्स क्या करें

    iOS यूजर्स को भी सबसे पहले सेटिंग में मौजूद ऑप्शन Security And Privacy में जाकर संबंधित ऐप में से माइक्रोफोन लेबल को ऑफ करना होगा। यूजर जब चाहे माइक्रोफोन एक्सिस को ऑन कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Watch Out Wearpods Smart Watch Review: Gen-Z को पसंद आएगी ये इन-बिल्ड ईयरपॉड वाली स्मार्टवॉच, जानें कैसी है इसकी परफॉर्मेंस

    comedy show banner
    comedy show banner