YouTube वीडियो बिना प्ले किए ही जान जाएंगे छुपा हुआ सारा कंटेंट; Gemini इस जादुई तरीके से करेगा मदद
क्या आपको भी यूट्यूब पर लंबे वीडियो सुनना-देखना समय की बर्बादी लगती है। क्योंकि कई बार वीडियो का कंटेंट जरूरी होता है ऐसे में पूरा वीडियो सुनना मजबूरी बन जाता है। कैसा हो अगर आप बड़े यूट्यूब वीडियो को बिना प्ले किए ही कंटेंट की सारी जानकारी ले लें। जी हां ऐसा गूगल के एआई चैटबॉट जेमिनी के साथ संभव है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के एआई चैटबॉट जेमिनी (पहले बार्ड) के साथ आप अपने बहुत से कामों में समय और मेहनत की बचत कर सकते हैं।
जेमिनी के साथ होगी समय-मेहनत की बचत
अब उदाहरण के लिए मान लीजिए आप यूट्यूब पर किसी वीडियो के कंटेंट को जानना चाहते हैं। लेकिन समय की कमी के चलते आप 15 से 20 या कई बार इससे ज्यादा मिनट के वीडियो को सुन नहीं सकते।
ऐसे में आप जेमिनी की मदद ले सकते हैं। जेमिनी आपके लिए यूट्यूब वीडियो को समराइज करने का काम भी करता है।
किसी लंबी अवधि के वीडियो के कंटेंट को सुन नहीं सकते हैं तो इसे पढ़ सकते हैं। यानी मिनटों का काम सेकेंडों में किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Google बताएगा झूठी है या सच्ची है जानकारी, असली-नकली फोटो की इन तरीकों से कर सकते हैं पहचान
इस आर्टिकल में आपको जेमिनी के जरिए यूट्यूब वीडियो को समराइज करने का पूरा प्रॉसेस ही बता रहे हैं-
Gemini ऐसे करेगा YouTube वीडियो समराइज
- सबसे पहले YouTube ओपन करना होगा और जिस वीडियो को समराइज करना चाह रहे हैं उसे प्ले करना होगा।
- अब इस वीडियो का यूआरएल एडरेस बार से कॉपी करना होगा, इसके लिए वीडियो को नीचे शेयर बटन पर कल्कि करना होगा।
- अब Copy Link पर क्लिक करना होगा।
- अब फोन में किसी ब्राउजर पर जेमिनी को ओपन करना होगा।
- अब वीडियो के यूआरएल को Enter A Prompt Here वाले बॉक्स में पेस्ट करना होगा।
- इस यूआरएल के आगे Summarise the video भी टाइप करना होगा।
- इसके बाद कुछ ही सेकेंड्स में जेमिनी आपके लिए वीडियो की समरी तैयार कर देगा।
ये भी पढ़ेंः Google के एंड्रॉइड ऐप के लिए बड़ा अपडेट हुआ रोलआउट, अब एक क्लिक में मिलेंगी Gemini AI की सर्विस
गूगल ऐप में करें जेमिनी का इस्तेमाल
बता दें, गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश करने जा रहा है। इस नए अपडेट के बाद गूगल ऐप में ही जेमिनी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूजर्स एक टैप में ट्रांसलेट की सुविधा भी इस्तेमाल कर पाएंगे।