Move to Jagran APP
Featured story

Google बताएगा झूठी है या सच्ची है जानकारी, असली-नकली फोटो की इन तरीकों से कर सकते हैं पहचान

गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आपके जेहन में भी इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट और इमेज की प्रमाणिकता को लेकर संदेह बना रहता होगा। क्या आप जानते हैं आप गूगल की मदद से सही और गलत जानकारी की पहचान कर सकते हैं। गूगल इमेज की मदद से किसी इमेज के सोर्स का पता लगाया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Tue, 09 Apr 2024 04:30 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:30 PM (IST)
Google बताएगा झूठी है या सच्ची है जानकारी, असली-नकली की ऐसे करें पहचान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही गलत जानकारियों का भी तेजी से प्रचार- प्रसार हो रहा है।

loksabha election banner

सवाल यह है कि गूगल का इस्तेमाल करने के दौरान यह कैसे जाना जाए कि जिस कंटेंट या फोटो को हम देख रहे हैं, वह फेक है या रियल। यानी कंटेंट की प्रामणिकता कैसे जांची जाए।

चुनावी सीजन के लिए क्या आप हैं तैयार

भारत में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव भी होंगे।

इस चुनावी सीजन में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर और भी ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि एक आम इंटरनेट यूजर भ्रामक जानकारियों को सच न समझ बैठे-

गूगल पर इन तरीकों से कंटेंट की प्रमाणिकता को चेक किया जा सकता है-

रिवर्स इमेज सर्च

अगर आपके पास कोई इमेज मौजूद है, जिसे चेक करना चाहते हैं कि यह असली है या नकली तो आप गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं-

  • इसके लिए गूगल इमेज पर आकर फोटो को अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही इस फोटो को अपलोड कर लेते हैं फोटो से जुड़ी सारी जानकारी नजर आने लगेगी।
  • find image source के साथ Google Exact matches में उन सारी वेबसाइट की जानकारी मिलेगी, जहां इमेज का इस्तेमाल हुआ होगा।

इमेज सर्च

गूगल पर किसी इमेज को देख रहे हैं और असली और नकली का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो गूगल की मदद ले सकते हैं-

  • गूगल पर नजर आ रही इमेज पर तीन डॉट पर क्लिक कर इस इमेज की जानकारी ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।
  • जैसे ही इस ऑप्शन पर आते हैं डिस्प्ले पर चेक कर सकते हैं कि कोई फोटो कितना पुराना है।
  • साथ ही जान सकते हैं कि इस इमेज को किन-किन वेबसाइट ने इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ेंः ऐसा-वैसा कीवर्ड डालने पर फोन पर नजर आ रहा सब कुछ, घबराएं नहीं! Google की इस सेटिंग को करें तुंरत ऑन

वेबसाइट सर्च

किसी वेबसाइट को लेकर ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो गूगल क्रोम पर पेज की सारी जानकारी ले सकते हैं-

  • इसके लिए किसी वेबसाइट क्रोम में ओपन करने के बाद टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन से Search This Page With Google सेलेक्ट करना होगा।
  • अब पेज के सोर्स के अलावा, More About this page से पेज के बारे में ज्यादा जानकारियां जुटा सकते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.